मथुराः जनपद के कोसीकला थाना (Kosikala Police Station) क्षेत्र स्थित के शाहपुर गांव में प्राचीन बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) को तोड़कर मजार बनाने के मामले में 23 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी न होने से साधु संतों में आक्रोश है. इसके चलते गुरुवार को धर्म रक्षा संघ के तत्वावधान में साधु संतों ने एक बैठक कर आगे की रणनीति बनाई गई.
बता दें कि कोसीकला थाना क्षेत्र में प्राचीन बांके बिहारी मंदिर को तोड़कर मजार मनाने के मामले में सपा नेता, तहसीलदार, लेखपाल ,ग्राम प्रधान सहित 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी न होने के चलते साधु संतों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. गुरुवार को धर्म रक्षा संघ के तत्वावधान में शाहपुर गांव में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस मामले में कोई गिरफ्तारी न होने पर साधु संतों ने गहरा रोष व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें- यूपी में मदरसों का सर्वे कराएगी योगी सरकार, ओवैसी बोले, मिनी एनआरसी की तैयारी
इसके अलावा स्वामी अमनदीप महाराज ने कहा कि शासन को तुरंत दोषियों की गिरफ्तारी करनी चाहिए. यदि स्थानीय प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहता है तो हम इस मामले में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे. हनुमान टेकरी के महंत दशरथ दास महाराज ने कहा कि योगी और मोदी की सरकार में इस प्रकार धर्म विरोधी कार्य की कल्पना भी नहीं की जा सकती. शाहपुर गांव में बिहारी जी के मंदिर पर मजार एक कलंक की तरह विद्यमान है. धर्म रक्षा संघ के स्थानीय प्रतिनिधि राम अवतार गुर्जर ने कहा कि यदि दो चार दिनों के अंदर कोई गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम धरना प्रदर्शन और अनशन जैसे कड़े कदम उठाएंगे.
यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024 से पहले योगी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, नौकरियों में ओबीसी कोटा पूरा करने की बड़ी तैयारी