मथुरा: उड़ीसा के बालंगीयार के रहने वाले 14 श्रद्धालु मथुरा में दर्शन करने के लिए आए थे. दर्शन करने के बाद वह बरसाना से नंदगांव के लिए जा रहे थे. इसी बीच जैसे ही गाड़ी बरसाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत राधा-कृष्ण मंदिर के पास पहुंची तो ड्राइवर की लापरवाही से गाड़ी नाले में जा गिरी. घटना में 9 लोग घायल हो गए, जिसमें एक श्रद्धालु की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- घटना रविवार दोपहर की है, जब उड़ीसा के बालंगीयार के रहने वाले 14 श्रद्धालु मथुरा में दर्शन करने के लिए आए थे.
- दर्शन के बाद श्रद्धालु बरसाना से रविवार दोपहर फोर्स गाड़ी में सवार होकर नंद गांव के लिए जा रहे थे.
- गाड़ी बरसाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत राधा-कृष्ण मंदिर के नजदीक पहुंची.
- इस दौरान चालक की लापरवाही के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर बड़े नाले में जा गिरी.
- हादसे में 9 श्रद्धालु घायल हो गए, जिसमें एक महिला श्रद्धालु की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
- घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.
- एक महिला श्रद्धालु की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.