मथुरा: जनपद के राया थाना (Raya police station Mathura) क्षेत्र में 10 दिन की बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में गायब (Newborn girl missing in mathura) हो गई. बताया जा रहा है कि मां अपनी बच्ची को बगल में चारपाई पर लेकर सोई थी. बच्ची के गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई.पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राया के चिकित्सक डॉ शशि शेखर ने बताया कि 27 अगस्त को अनीता पत्नी सत्यपाल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राया में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया था. सकुशल उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया था. पति सत्यपाल ने बताया कि अनीता बोल नहीं सकती है. बीती रात जिस समय बच्ची अपनी मां के साथ चारपाई पर सो रही थी, अचानक गायब हो गई. परिजनों ने बच्ची की तलाश की लेकिन उसका कुछ नहीं पता चला. इसके बाद पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर नवजात बच्ची की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम ने लापता मासूस को मां से मिलवाया, जानें कैसे गायब हुई थी बच्ची