मथुरा: जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए जिला अस्पताल में सांसद मेनका गांधी ने नई पुलिस चौकी का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं को अवसर और सुविधाएं देने के लिए प्रदेश सरकार से पांच करोड़ रुपये मिले हैं. नौ करोड़ रुपये इसौली विधानसभा क्षेत्र के लिए मिले हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की सुविधाओं में इजाफा होगा. विकास को गति दी जाएगी.
सुलतानपुर जिला अस्पताल में पुलिस चौकी का शुभारंभ बाइक चोरी पर लगेगी लगामजिला अस्पताल परिसर बाइक चोरों का अड्डा बना हुआ है. यहां से बड़े पैमाने पर मरीज और तीमारदारों की बाइक चोरी होने की घटनाएं होती रहती हैं. इस पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए नई पुलिस चौकी की स्थापना की गई है. घंटाघर चौकी प्रभारी मुकेश कुमार को यहां पर दारोगा नियुक्त किया गया है. वैसे तो यह पुलिस चौकी अभी अस्थाई रूप से संचालित की गई है.नई पुलिस चौकी खुलने से कानून व्यवस्था बेहतर ढंग से लागू होगी.
मेनका गांधी ने बताया कि कल दो मंत्री सुलतानपुर जिले में आ रहे हैं. पांच करोड़ रुपये की सौगात पंत स्टेडियम को दी जा रही है, जिसमें खेल प्रतिभाओं को सहूलियत और अवसर प्रदान किए जाएंगे. सांसद मेनका गांधी ने कहा कि दूसरी सौगात इसौली विधानसभा क्षेत्र में दी जा रही है. गोमती नदी के तराई क्षेत्र के लोग पानी में रहकर जीवन बिताते हैं. इसौली विधानसभा क्षेत्र के लिए नौ करोड़ रुपये से यहां पर योजनाएं संचालित की जाएंगी. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को धन्यवाद देती हूं.
सांसद मेनका गांधी ने शुभारंभ अवसर पर सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ल को मौके पर बुलाया और उन्हें नई पुलिस चौकी को सौगात के तौर पर भेंट किया. उन्होंने कहा कि बाइक चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा.