मथुरा: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते गरीब, असहाय मजदूर वर्ग के लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है, जहां अन्य जनपद की दिहाड़ी मजदूर रानी कोसीकला में लॉकडाउन के कारण काफी परेशान थीं. नायब तहसीलदार ने महिला को फोन कर बुला लिया.
एक महीने से लगातार प्रशासन को फोन कर मदद के लिए महिला गुहार लगा रही थी. इसका संज्ञान लेते हुए नायब तहसीलदार छाता राखी शर्मा ने महिला को बिना राशन कार्ड और बिना पैसों के राशन दिलवाया, जिसके बाद महिला ने नायब तहसीलदार की प्रशंसा की.
कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमला नगर की रहने वाली महिला रानी लगातार एक महीने से प्रशासन को फोन कर मदद के लिए गुहार लगा रही थीं. महिला अन्य जनपद की रहने वाली हैं, जो कोसीकला में दिहाड़ी मजदूर का कार्य कर किराए पर रह रही थीं.
लॉकडाउन के कारण महिला का आजीविका चलाना मुश्किल हो रहा था. राशन कार्ड न होने के कारण महिला को राशन डीलर द्वारा राशन भी नहीं दिया जा रहा था. जैसे ही नायब तहसीलदार छाता राखी शर्मा कोसीकला पहुंचीं तो उन्होंने महिला को फोन कर राशन की दुकान पर बुला लिया. नायब तहसीलदार द्वारा महिला को बिना पैसों के चावल और गेहूं दिलवाया गया.