ETV Bharat / state

लिपिक की हत्याः पत्नी बोली शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े हैं तार - बेसिक शिक्षा विभाग

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में लिपिक की हत्या के मामले में करीब एक महीने बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं ढूंढ सकी है. मृतक की पत्नी का दावा है कि हत्या के तार शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े हैं.

मथुरा
मथुरा
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 9:19 PM IST

मथुराः जिले में एक महीने पहले बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत लिपिक की हत्या हो गई थी. तब से मृतक की पत्नी थाने और अधिकारियों के चक्कर काट रही है. मंगलवार को उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या के तार शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े हैं इसलिए जांच में लापरवाही बरती जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद उन्होंने घटनास्थल से लेकर अन्य जगहों पर जा-जाकर खुद भी सबूत एकत्रित किए.

मथुरा में लिपिक की हत्या

क्या है पूरा मामला
बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत लिपिक शिव शंकर शर्मा का शव 20 मार्च को गोवर्धन चौराहे के समीप एक टीले पर पड़ा हुआ मिला था. पूरे मामले को लेकर मृतक की पत्नी सचेता भारद्वाज ने अपने पति की हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. जांच में अभी तक कोई प्रगति न होती देख मृतक की पत्नी मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं. यहां उसने अपने पति की हत्या किए जाने का आरोप बेसिक शिक्षा विभाग के ही कुछ कर्मचारियों पर लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई.

पत्नी ने जताई आशंका
मृतक की पत्नी का कहना है कि विभाग के कुछ कर्मचारियों से ही उनके पति का विवाद चल रहा था. पूर्व में भी उस मामले में एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी. मृतक लिपिक की पत्नी ने आशंका जताई है कि उनके पति शिक्षक भर्ती घोटाले के कुछ जरूरी दस्तावेज लेकर जा रहे थे, उन दस्तावेजों की वजह से ही उनके पति की हत्या की गई है.

इसे भी पढ़ेंः ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया पथराव, चार पुलिसकर्मी घायल

संभालते थे अहम दस्तावेज
मृतक की पत्नी का आरोप है कि लिपिक को शिक्षक भर्ती घोटाले के दौरान अहम दस्तावेजों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी दी गई थी. इसी सबके चलते विभाग के ही कर्मचारियों द्वारा उनकी हत्या की गई है.

मथुराः जिले में एक महीने पहले बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत लिपिक की हत्या हो गई थी. तब से मृतक की पत्नी थाने और अधिकारियों के चक्कर काट रही है. मंगलवार को उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या के तार शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े हैं इसलिए जांच में लापरवाही बरती जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद उन्होंने घटनास्थल से लेकर अन्य जगहों पर जा-जाकर खुद भी सबूत एकत्रित किए.

मथुरा में लिपिक की हत्या

क्या है पूरा मामला
बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत लिपिक शिव शंकर शर्मा का शव 20 मार्च को गोवर्धन चौराहे के समीप एक टीले पर पड़ा हुआ मिला था. पूरे मामले को लेकर मृतक की पत्नी सचेता भारद्वाज ने अपने पति की हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. जांच में अभी तक कोई प्रगति न होती देख मृतक की पत्नी मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं. यहां उसने अपने पति की हत्या किए जाने का आरोप बेसिक शिक्षा विभाग के ही कुछ कर्मचारियों पर लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई.

पत्नी ने जताई आशंका
मृतक की पत्नी का कहना है कि विभाग के कुछ कर्मचारियों से ही उनके पति का विवाद चल रहा था. पूर्व में भी उस मामले में एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी. मृतक लिपिक की पत्नी ने आशंका जताई है कि उनके पति शिक्षक भर्ती घोटाले के कुछ जरूरी दस्तावेज लेकर जा रहे थे, उन दस्तावेजों की वजह से ही उनके पति की हत्या की गई है.

इसे भी पढ़ेंः ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया पथराव, चार पुलिसकर्मी घायल

संभालते थे अहम दस्तावेज
मृतक की पत्नी का आरोप है कि लिपिक को शिक्षक भर्ती घोटाले के दौरान अहम दस्तावेजों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी दी गई थी. इसी सबके चलते विभाग के ही कर्मचारियों द्वारा उनकी हत्या की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.