मथुरा: जिले में बीते 9 दिसंबर को एक 23 वर्षीय युवक का शव झाड़ियों में मिला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि युवक की गला घोंटकर हत्या की गई है.
पुलिस जांच में पता चला कि मृत युवक और उसके तीन दोस्त आपस में जुआ खेलते थे. एक दिन जुआ खेलने के बाद पैसों के विवाद में तीनों दोस्तों ने रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:-फ्लोर मैनेजमेंट में फेल BJP, सदन में मैनजमेंट के बजाय तमाशा देखते रहे मंत्री-विधायक
वहीं बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एकता तिराहे के नजदीक से दूसरे आरोपी को धरदबोचा, जिसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी भी पुलिस द्वारा बरामद कर ली गई है. पुलिस आखरी आरोपी लखन की तलाश में जुटी हुई है.