मथुरा: इन दिनों मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा कर रही है और चौरासी कोस क्षेत्र में निरीक्षण कर वहां क्या विकास हो सकता है उसका निरीक्षण कर रही हैं. इसी क्रम में गुरुवार को हेमा मालिनी ने ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा में आने वाले नंदगांव के प्रसिद्ध वृन्दा कुंड, पावन सरोवर, आशेस्वर कुंड, आशेस्वर मंदिर, कोकिलावन धाम स्थित सूर्य कुंड सहित कई अन्य कुंडों का तहसील कर्मचारियों सहित ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष सैलजा कांत मिश्रा के साथ निरीक्षण किया.
मीडिया से बातचीत करते हुए हेमा मालिनी ने बताया कि कई सालों तक क्षेत्र में कोई विकास नहीं किया गया. लगातार शिकायतें मिल रही हैं. जिसे देखते हुए करोड़ों रुपये खर्च कर इस क्षेत्र का डेवलपमेंट किया जा रहा है.
मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि हम लोग चौरासी कोस परिक्रमा कर रहे हैं. यह देखने के लिए की यहां पर क्या-क्या डेवलपमेंट हो सकता है. यहां का क्षेत्र कई सालों से ऐसे ही पड़ा हुआ है ये बहुत जरूरी है कि यहां जितने भी यात्री आते हैं. उन्हें हर सुविधा मिले. यहां अच्छे सड़क, टॉयलेट की व्यवस्था होनी चाहिए. रात को ठहरने की व्यवस्था होनी चाहिए. जिसे देखते हुए ब्रज तीर्थ विकास परिषद के साथ मिलकर काम किया जा रहा है.
इसे भी पढे़ं- पहली बार ब्रज 84 कोस परिक्रमा कर रहीं सांसद हेमा मालिनी ने कही ये बड़ी बात...