ETV Bharat / state

व्यापारी अब यूपी में खुलकर व्यापार कर सकते हैं, योगी सरकार ने गुंडों को जेल भेज दिया है: हेमा मालिनी - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान मथुरा में आयोजित कार्यक्रम में सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि प्रदेश व्यापारियों के लिए सुरक्षित है और खुलकर व्यापार कर सकता है. गुंडे और माफियाओं को योगी सरकार ने जेल भेज दिया है.

etv bharat
सांसद हेमा मालिनी और सीएम योगी
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Jun 3, 2022, 8:21 PM IST

मथुरा: शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान मथुरा के बीएसए कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि प्रदेश व्यापारियों के लिए सुरक्षित है और खुलकर व्यापार कर सकता है. पहले उत्तर प्रदेश में व्यापारी व्यापार करना नहीं चाहता था, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से बागडोर संभाली है, अपराधी, गुंडा, माफिया, सलाखों के पीछे है.

बता दें कि बीएसए कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद हेमा मालिनी पहुंची. कार्यक्रम में उन्होंने 650 लाभार्थी महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के तहत टेबलेट वितरत किए. इस दौरान सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि ब्रेकिंग लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम चल रहा है. देश के बड़े-बड़े व्यापारी लखनऊ पहुंचे हैं और मोदी जी सभी व्यापारियों से मिल रहे हैं. मथुरा में आयोजित कार्यक्रम में भी जिले के तमाम उद्योगपति पहुंचे हैं.

सांसद हेमा मालिनी

सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में व्यापार करने के लिए बड़े-बड़े उद्योगपति पहले आना नहीं चाहते थे. व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होते थे. लेकिन अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुंडे और माफियाओं को सलाखों के पीछे भेज दिया है. प्रदेश सुरक्षित है और अब प्रदेश की तरक्की भी हो रही है. बड़े-बड़े इन्वेस्टर्स अप प्रदेश में अपना कारोबार लगाने की तैयारी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप उत्तर प्रदेश में करेगा 70 हजार करोड़ का निवेश, देगा 30 हज़ार नौकरियां

इस दौरान सांसद हेमा मालिनी ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी और भाजपा सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. भाजपा सरकार के कार्यकाल जितने कार्य हुए हैं, उतने अब तक किसी सरकार में नहीं हुए. उन्होंने बताया कि बरेली से पीलीभीत के लिए नए नेशनल हाईवे के लिए 14 हजार करोड़ की स्वीकृति दी गई है. 2022 के अक्टूबर तक काम शुरू हो जाएगा और 2024 से पहले यह हाइवे चालू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि मथुरा से वृंदावन अप-डाउन ट्रेन को हटाकर एक बहुत ही सुंदर लाइट ट्रेन शुरू करने की तैयारी है. मथुरा में 2 मेन थिएटर हैं, एक वृंदावन में और एक मथुरा में जिनका नवीनीकरण कराया जाएगा. इसके अलावा लोगों के रोजगार देने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा: शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान मथुरा के बीएसए कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि प्रदेश व्यापारियों के लिए सुरक्षित है और खुलकर व्यापार कर सकता है. पहले उत्तर प्रदेश में व्यापारी व्यापार करना नहीं चाहता था, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से बागडोर संभाली है, अपराधी, गुंडा, माफिया, सलाखों के पीछे है.

बता दें कि बीएसए कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद हेमा मालिनी पहुंची. कार्यक्रम में उन्होंने 650 लाभार्थी महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के तहत टेबलेट वितरत किए. इस दौरान सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि ब्रेकिंग लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम चल रहा है. देश के बड़े-बड़े व्यापारी लखनऊ पहुंचे हैं और मोदी जी सभी व्यापारियों से मिल रहे हैं. मथुरा में आयोजित कार्यक्रम में भी जिले के तमाम उद्योगपति पहुंचे हैं.

सांसद हेमा मालिनी

सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में व्यापार करने के लिए बड़े-बड़े उद्योगपति पहले आना नहीं चाहते थे. व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होते थे. लेकिन अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुंडे और माफियाओं को सलाखों के पीछे भेज दिया है. प्रदेश सुरक्षित है और अब प्रदेश की तरक्की भी हो रही है. बड़े-बड़े इन्वेस्टर्स अप प्रदेश में अपना कारोबार लगाने की तैयारी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप उत्तर प्रदेश में करेगा 70 हजार करोड़ का निवेश, देगा 30 हज़ार नौकरियां

इस दौरान सांसद हेमा मालिनी ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी और भाजपा सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. भाजपा सरकार के कार्यकाल जितने कार्य हुए हैं, उतने अब तक किसी सरकार में नहीं हुए. उन्होंने बताया कि बरेली से पीलीभीत के लिए नए नेशनल हाईवे के लिए 14 हजार करोड़ की स्वीकृति दी गई है. 2022 के अक्टूबर तक काम शुरू हो जाएगा और 2024 से पहले यह हाइवे चालू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि मथुरा से वृंदावन अप-डाउन ट्रेन को हटाकर एक बहुत ही सुंदर लाइट ट्रेन शुरू करने की तैयारी है. मथुरा में 2 मेन थिएटर हैं, एक वृंदावन में और एक मथुरा में जिनका नवीनीकरण कराया जाएगा. इसके अलावा लोगों के रोजगार देने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 3, 2022, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.