ETV Bharat / state

श्रीकृष्ण जन्मस्थान को मुक्त कराने के लिए चलेगा आंदोलन: आचार्य देव मुरारी बापू

श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य देव मुरारी बापू ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि को हम मस्जिद से मुक्त कराएंगे और परिसर के पास जो अवैध निर्माण तोड़कर मस्जिद बनाई गई है, उसको लेकर एक बड़ा आंदोलन चलाएंगे. इसके लिए साधु-संतों का समर्थन लिया जा रहा है.

author img

By

Published : Aug 7, 2020, 12:18 AM IST

acharya dev murari bapu
आचार्य देव मुरारी बापू.

मथुरा: अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के साथ मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास की गतिविधियां तेज हो गई हैं. वृंदावन के संत आचार्य मुरारी बापू ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास का गठन किया और साधु-संतों का विस्तार शुरू कर दिया है. श्रीकृष्ण जन्म स्थान को मस्जिद से मुक्त कराने के लिए पूरे देश भर में साधु-संतों का समर्थन लिया जा रहा है. जन्माष्टमी पर्व के बाद साधु-संतों की बैठक वृंदावन में होगी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में साधु-संत एकजुट होंगे और आगे की रणनीति तैयार करेंगे.

जानकारी देते आचार्य देव मुरारी बापू.

वृंदावन के संत आचार्य मुरारी बापू ने 14 प्रांतों में श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए हैं. आचार्य देव मुरारी बापू ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि को हम मस्जिद से मुक्त कराएंगे और परिसर के पास जो अवैध निर्माण तोड़कर मस्जिद बनाई गई है, उसको लेकर एक बड़ा आंदोलन चलाएंगे. आंदोलन लंबा चलेगा, जिसको लेकर संगठन के साथ साधु-संत और अधिवक्ता भी जुड़ रहे हैं.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य देव मुरारी बापू ने कहा कि मंदिर परिसर स्थापित करने के लिए हमने 23 जुलाई को श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास का गठन किया है. 31 जुलाई को साधु-संतों के साथ एक प्रारंभिक बैठक की गई, जिसमें वृंदावन के संत और पदाधिकारी शामिल हुए. इस मुहिम को देशभर के साधु-संत लगातार चला रहे हैं. 14 प्रांतों के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिए गए हैं. सभी संप्रदाय के साधु संतों का हमें समर्थन मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: नहीं रहे मथुरा के फक्कड़ बाबा 'रामायणी', जानें पूरी कहानी

प्रदेश और केंद्र सरकार इस मुहिम में साथ देगी या नहीं, इस सवाल के जवाब में आचार्य मुरारी बापू ने कहा कि अगर सरकार हमारा समर्थन देगी तो अच्छी बात है. नहीं देगी तो हमारे साथ खड़े हुए जो साधु-संत हैं, वे इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि अयोध्या का फैसला बरसों बाद आया है, इसलिए श्रीकृष्ण जन्मभूमि की लड़ाई लंबी चलेगी, इसके लिए हम सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं को भी इस संगठन से जोड़ रहे हैं.

मथुरा: अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के साथ मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास की गतिविधियां तेज हो गई हैं. वृंदावन के संत आचार्य मुरारी बापू ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास का गठन किया और साधु-संतों का विस्तार शुरू कर दिया है. श्रीकृष्ण जन्म स्थान को मस्जिद से मुक्त कराने के लिए पूरे देश भर में साधु-संतों का समर्थन लिया जा रहा है. जन्माष्टमी पर्व के बाद साधु-संतों की बैठक वृंदावन में होगी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में साधु-संत एकजुट होंगे और आगे की रणनीति तैयार करेंगे.

जानकारी देते आचार्य देव मुरारी बापू.

वृंदावन के संत आचार्य मुरारी बापू ने 14 प्रांतों में श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए हैं. आचार्य देव मुरारी बापू ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि को हम मस्जिद से मुक्त कराएंगे और परिसर के पास जो अवैध निर्माण तोड़कर मस्जिद बनाई गई है, उसको लेकर एक बड़ा आंदोलन चलाएंगे. आंदोलन लंबा चलेगा, जिसको लेकर संगठन के साथ साधु-संत और अधिवक्ता भी जुड़ रहे हैं.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य देव मुरारी बापू ने कहा कि मंदिर परिसर स्थापित करने के लिए हमने 23 जुलाई को श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास का गठन किया है. 31 जुलाई को साधु-संतों के साथ एक प्रारंभिक बैठक की गई, जिसमें वृंदावन के संत और पदाधिकारी शामिल हुए. इस मुहिम को देशभर के साधु-संत लगातार चला रहे हैं. 14 प्रांतों के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिए गए हैं. सभी संप्रदाय के साधु संतों का हमें समर्थन मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: नहीं रहे मथुरा के फक्कड़ बाबा 'रामायणी', जानें पूरी कहानी

प्रदेश और केंद्र सरकार इस मुहिम में साथ देगी या नहीं, इस सवाल के जवाब में आचार्य मुरारी बापू ने कहा कि अगर सरकार हमारा समर्थन देगी तो अच्छी बात है. नहीं देगी तो हमारे साथ खड़े हुए जो साधु-संत हैं, वे इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि अयोध्या का फैसला बरसों बाद आया है, इसलिए श्रीकृष्ण जन्मभूमि की लड़ाई लंबी चलेगी, इसके लिए हम सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं को भी इस संगठन से जोड़ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.