मथुरा: जिला कारागार मथुरा में बंदियों को सुविधा मुहैया कराने के नाम पर कारागार प्रशासन बंदियों के परिजनों से पैसे वसूल रहा है. बंदी से मिलने आए परिजनों ने बताया कि अंदर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हम प्रशासन को पैसे देते हैं. इस संबंध में जिला कारागार अधीक्षक ने बताया कि जिला कारागार में कैंटीन हैं. वहां से सामान खरीदने के लिए बंदी अपने परिजनों से पैसे लेते हैं, जिससे वह अपनी मनचाही खाने की वस्तु कैंटीन से खरीद सकें.
10% ज्यादा में बेचते हैं सामान
हम लोग सामान का बाजार में जो भी मूल्य होता है, उसका 10% ज्यादा बंदी से लेते हैं. वह 10% बंदी कल्याण कोष में जमा होता है. जब बंदियों के कल्याण का कोई भी कार्यक्रम होता है तो उस कोष का इस्तेमाल किया जाता है.