मथुरा: जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ अपहरण के बाद गैंगरेप की घटना सामने आई है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर के अनुसार चार लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है वहीं पीड़ित लड़की को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेंज दिया गया है.
क्या है पूरा मामला-
- लड़की 20 जुलाई को घर का सामान खरीदने के लिए बाजार गई थी.
- बजार जाते देख चार लड़को ने लड़की का अपहरण कर लिया.
- देर शाम मासूम पीड़िता जब घर वापस लौटी तो अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी.
- पीड़िता के परिजनों की तहरीर के अनुसार चार लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.
- पुलिस मामले की जांच में जुटी है वहीं पीड़ित लड़की को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
नाबालिग किशोरी का अपहरण कर गैंगरेप की वारदात हुई है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिए गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है और लड़की को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
- आदित्य कुमार शुक्ला, एसपी