मथुरा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत तीन दिन के प्रवास पर सोमवार की देर शाम वृंदावन पहुंचे. वह आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. वहीं श्री कृष्ण जन्मभूमि मुद्दे को लेकर वह साधु- संतों के साथ भी बैठक कर सकते हैं. उनके कार्यक्रम को लेकर वृंदावन केशव धाम परिसर में जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. परिसर क्षेत्र में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
मोहन भागवत भागवत 20 जनवरी को केशव धाम परिसर में नवनिर्मित रामकली देवी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज का लोकार्पण करेंगे. उनके दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
आरएसएस पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
जानकारी के अनुसार मोहन भागवत वृंदावन के केशव धाम परिसर में सोमवार की रात 9 बजे आरएसएस के पदाधिकारियों से साथ बैठक करेंगे. बैठक के लिए 80 लोगों के नामों की सूची तैयार की गई है.
19 जनवरी को साधु संतों के साथ बैठक
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक वृंदावन के साधु-संतों से भी मुलाकात करेंगे. बताया जाता है कि वह श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले को साधु- संतों के साथ विस्तृत चर्चा भी करेंगे.