ETV Bharat / state

करोड़ों रुपये की मोबाइल फोन लूटकांड का मुख्य सरगना व उसका साथी गिरफ्तार - मथुरा की खबरें

मथुरा जनपद के फरह थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर 5 अक्टूबर को ट्रक चालक को बंधक बनाकर हुए करोड़ों रुपये के मोबाइल लूटकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से लाखों रुपये के मोबाइल फोन और कैश बरामद किए गए हैं. वहीं, घटना में संलिप्त फरार बाकी आरोपियों की तलाश में भी पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

मोबाइल फोन लूट का मुख्य सरगना और उसका साथी गिरफ्तार
मोबाइल फोन लूट का मुख्य सरगना और उसका साथी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 6:39 PM IST

मथुरा : मथुरा जनपद के फरह थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर 5 अक्टूबर को अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. मोबाइल फोन की खेप लेकर जा रहे ट्रक चालक को, अज्ञात बदमाशों ने बंधक बना लिया गया था. उसके बाद झांसी में बबीना टोल पार करते ही बदमाशों ने चालक को सड़क पर फेंक दिया और करोड़ों रुपये के मोबाइल लूट लिए थे. इस घटना के मुख्य आरोपी और उसके एक साथी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से लाखों रुपये के मोबाइल फोन और कैश बरामद किए गए हैं. वहीं, घटना में संलिप्त फरार बाकी आरोपियों की तलाश में भी पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में विगत 5 अक्टूबर को मोबाइल से भरे हुए एक ट्रक की लूट हुई थी. इस वारदात का खुलासा करते हुए पहले ही 13 अभियुक्तों को जेल भेजा गया था. इनके पास से एक करोड़ 70 लाख रुपये की कीमत के मोबाइल रिकवर हुए थे. मंगलवार को इस घटना का मुख्य आरोपी मुजाहिद और उसके साथी नसरुद्दीन को अरेस्ट किया गया है. इनके कब्जे से 791 की संख्या में मोबाइल फोन रिकवर हुए हैं, जिनकी मार्केट कीमत 80 लाख रुपये के करीब है.

अब तक की कुल बरामदगी में तकरीबन 2 करोड़ 50 लाख रुपये के मोबाइल फोन रिकवर हुए हैं. इसके साथ-साथ मंगलवार को पकड़े गए मुजाहिद के पास से 38 लाख रुपये के आस पास कैश भी रिकवर किया गया है, जो इसके द्वारा मोबाइल बेचकर कमाए गए थे. इस तरह से अब तक की कुल रिकवरी की कीमत 2 करोड़ 80 लाख रुपए से पार हो गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया- इस वारदात में और भी जो लिप्त हैं उनके बारे में भी जानकारी की जा रही है. आने वाले दिनों में इस घटना में लिप्त और जिनके द्वारा इन मोबाइलों को बेचने और सौदा कराने का काम किया गया है, उनकी भी गिरफ्तारी होगी. इनके ऊपर भी गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी.

क्या थी पूरी घटना ?


दरअसल, मोबाइल फोन की खेप नोएडा की एक फैक्ट्री से ट्रक के माध्यम से बेंगलुरु भेजी जा रही थी. इस दौरान ट्रक चालक जैसे ही ट्रक को लेकर जनपद मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायपुरा जाट अंडरपास के पास पहुंचा, तो कुछ अज्ञात बदमाश सवारी बनकर ट्रक में बैठ गए और ट्रक चालक को बंधक बना लिया. ट्रक में लगभग 9000 मोबाइल फोन थे, जिनकी कीमत 7 करोड़ रुपये से अधिक थी.

इसे भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022 : 13 नवंबर को एक दूसरे के गढ़ में गरजेंगे योगी-अखिलेश

बदमाश ट्रक को झांसी के बबीना टोल पार लेकर पहुंचे. उसके बाद बदमाशों ने ट्रक चालक को ट्रक से फेंक दिया और ट्रक को लेकर फरार हो गए. वारदात के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने कुछ दिन पूर्व ही इस घटना में संलिप्त 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था, जिनके कब्जे से एक करोड़ 70 लाख रुपये कीमत के मोबाइल फोन भी बरामद किए थे. वहीं मंगलवार को घटना के मुख्य आरोपी और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से लाखों रुपये का माल बरामद किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा : मथुरा जनपद के फरह थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर 5 अक्टूबर को अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. मोबाइल फोन की खेप लेकर जा रहे ट्रक चालक को, अज्ञात बदमाशों ने बंधक बना लिया गया था. उसके बाद झांसी में बबीना टोल पार करते ही बदमाशों ने चालक को सड़क पर फेंक दिया और करोड़ों रुपये के मोबाइल लूट लिए थे. इस घटना के मुख्य आरोपी और उसके एक साथी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से लाखों रुपये के मोबाइल फोन और कैश बरामद किए गए हैं. वहीं, घटना में संलिप्त फरार बाकी आरोपियों की तलाश में भी पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में विगत 5 अक्टूबर को मोबाइल से भरे हुए एक ट्रक की लूट हुई थी. इस वारदात का खुलासा करते हुए पहले ही 13 अभियुक्तों को जेल भेजा गया था. इनके पास से एक करोड़ 70 लाख रुपये की कीमत के मोबाइल रिकवर हुए थे. मंगलवार को इस घटना का मुख्य आरोपी मुजाहिद और उसके साथी नसरुद्दीन को अरेस्ट किया गया है. इनके कब्जे से 791 की संख्या में मोबाइल फोन रिकवर हुए हैं, जिनकी मार्केट कीमत 80 लाख रुपये के करीब है.

अब तक की कुल बरामदगी में तकरीबन 2 करोड़ 50 लाख रुपये के मोबाइल फोन रिकवर हुए हैं. इसके साथ-साथ मंगलवार को पकड़े गए मुजाहिद के पास से 38 लाख रुपये के आस पास कैश भी रिकवर किया गया है, जो इसके द्वारा मोबाइल बेचकर कमाए गए थे. इस तरह से अब तक की कुल रिकवरी की कीमत 2 करोड़ 80 लाख रुपए से पार हो गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया- इस वारदात में और भी जो लिप्त हैं उनके बारे में भी जानकारी की जा रही है. आने वाले दिनों में इस घटना में लिप्त और जिनके द्वारा इन मोबाइलों को बेचने और सौदा कराने का काम किया गया है, उनकी भी गिरफ्तारी होगी. इनके ऊपर भी गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी.

क्या थी पूरी घटना ?


दरअसल, मोबाइल फोन की खेप नोएडा की एक फैक्ट्री से ट्रक के माध्यम से बेंगलुरु भेजी जा रही थी. इस दौरान ट्रक चालक जैसे ही ट्रक को लेकर जनपद मथुरा के फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायपुरा जाट अंडरपास के पास पहुंचा, तो कुछ अज्ञात बदमाश सवारी बनकर ट्रक में बैठ गए और ट्रक चालक को बंधक बना लिया. ट्रक में लगभग 9000 मोबाइल फोन थे, जिनकी कीमत 7 करोड़ रुपये से अधिक थी.

इसे भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022 : 13 नवंबर को एक दूसरे के गढ़ में गरजेंगे योगी-अखिलेश

बदमाश ट्रक को झांसी के बबीना टोल पार लेकर पहुंचे. उसके बाद बदमाशों ने ट्रक चालक को ट्रक से फेंक दिया और ट्रक को लेकर फरार हो गए. वारदात के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने कुछ दिन पूर्व ही इस घटना में संलिप्त 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था, जिनके कब्जे से एक करोड़ 70 लाख रुपये कीमत के मोबाइल फोन भी बरामद किए थे. वहीं मंगलवार को घटना के मुख्य आरोपी और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से लाखों रुपये का माल बरामद किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.