मथुरा: जिले के थाना सुरीर क्षेत्र में स्थित भगवान देवी इंडेन गैस गोदाम में मंगलवार रात्रि चार अज्ञात बदमाशों ने गोदाम सुरक्षा के लिए रह रही एक महिला और उसके बच्चे पर हमला कर बदमाशों द्वारा महिला और बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. वहीं बदमाश गैस गोदाम से 57 सिलेंडर लूट कर घटना को अंजाम देकर बड़ी आसानी से फरार हो गए. पीड़ित गैस गोदाम मालिक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है.
अज्ञात बदमाश यहां से 53 सिलेंडर 14 किलो के और 4 सिलेंडर 5 किलो के भरे हुए बदमाश लूट कर ले गए. जब बदमाश अन्य जगहों के ताले नहीं तोड़ पाए, तो उन्होंने एक लोहे की सरिया से ताले तोड़ने का प्रयास किया. पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है और पुलिस हमें पूरा सहयोग कर रही है.
जानकारी देते हुए एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि रात्रि में भगवान देवी इंडेन गैस सर्विस जो खायरा चौकी थाना सुरीर क्षेत्र में है. यहां पर कुछ बदमाशों ने लूटपाट की है. बदमाश इस घटना में कुछ सिलेंडर लूट कर ले गए हैं. प्रकरण में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. शीघ्र ही प्रकरण का खुलासा किया जाएगा. बरामदगी सुनिश्चित करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी.
आपको बता दें कि जनपद मथुरा में बदमाशों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाश आए दिन लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. अभी कुछ दिन पूर्व ही वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात बदमाशों द्वारा एक निर्माणाधीन बिल्डिंग परिसर से सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट करते हुए उसकी लाइसेंसी राइफल छीनते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया था.
उसके कुछ दिन बाद ही बीती रात्रि जनपद के सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गैस गोदाम को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाते हुए एक महिला और उसके पुत्र को गंभीर रूप से घायल कर लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाश गैस गोदाम से लगभग 57 सिलेंडर लूट कर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
पढ़ें-तिलक समारोह से दो युवकों ने पार किए 12 लाख रुपये, CCTV खंगाल रही पुलिस