ETV Bharat / state

दबंगों ने कुल्हाड़ी से काटा युवक का हाथ-पैर... फिर डाला तेजाब, जानिए वजह - युवक पर डाला तेजाब

जनपद मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने गांव के लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुरानी दुश्मनी के चलते कुल्हाड़ी से मेरे पति का एक हाथ को काट दिया और पैर की उंगलियों को काट कर शरीर पर तेजाब डाल दिया गया. पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

दबंगई
दबंगई
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 7:10 AM IST

मथुरा: जनपद मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धाना शमशाबाद गांव में एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां एक महिला ने गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों पर अपने पति पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले दबंगों द्वारा पुरानी दुश्मनी के चलते कुल्हाड़ी से मेरे पति के एक हाथ को काट दिया और पैर की उंगलियों को काट दिया गया और शरीर पर तेजाब डाल दिया गया. पीड़िता के अनुसार कुछ दिन पूर्व गांव के ही दबंगों द्वारा पीड़िता के साथ अभद्रता और मारपीट की गई थी, जिसकी शिकायत पुलिस में की गई थी जिसमें आरोपी राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे. पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.





क्या है पूरा मामला
दरअसल जनपद मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धाना शमशाबाद गांव की रहने वाली मीरा ने गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि, कुछ दिन पूर्व जब मीरा अपने घर के लिए आ रही थी तो रास्ते में गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों द्वारा मीरा के साथ गाली गलौज की गई और अभद्रता की गई. जिसकी शिकायत मीरा द्वारा थाने में कर दी गई और जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

नहीं बनी बात तो कुल्हाड़ी से काटा हाथ और पैर फिर डाला तेजाब
वहीं, पीड़िता का आरोप है कि इस मामले में लगातार गांव की ही दबंग राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे. जब पीड़ित परिवार ने राजीनामा करने से मना कर दिया तो मीरा के पति रमेश को दबंग किसी बहाने से बुलाकर ले गए और उसके एक हाथ और पैरों की उंगलियों को कुल्हाड़ी से काट दिया और शरीर पर तेजाब डाल दिया. पीड़िता का आरोप है कि रमेश को जान से मारने की भी कोशिश की गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

क्षेत्र अधिकारी ने जानकारी दी
वहीं क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अभी तक ऐसा कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है. अगर मामला प्रकाश में आता है तो मामला दर्ज कर जांच कर मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा कि सुनने में आया है कि गांव का ही रहने वाला एक व्यक्ति शराब के नशे में ट्रेन की चपेट में आ गया था, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. मामला आखिर क्या है यह तब ही स्पष्ट कह पाना उचित होगा जब मामला हमारे संज्ञान में आता है. उसके बाद ही हम जांच कर उचित कार्रवाई कर पाएंगे.

मथुरा: जनपद मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धाना शमशाबाद गांव में एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां एक महिला ने गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों पर अपने पति पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले दबंगों द्वारा पुरानी दुश्मनी के चलते कुल्हाड़ी से मेरे पति के एक हाथ को काट दिया और पैर की उंगलियों को काट दिया गया और शरीर पर तेजाब डाल दिया गया. पीड़िता के अनुसार कुछ दिन पूर्व गांव के ही दबंगों द्वारा पीड़िता के साथ अभद्रता और मारपीट की गई थी, जिसकी शिकायत पुलिस में की गई थी जिसमें आरोपी राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे. पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.





क्या है पूरा मामला
दरअसल जनपद मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धाना शमशाबाद गांव की रहने वाली मीरा ने गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि, कुछ दिन पूर्व जब मीरा अपने घर के लिए आ रही थी तो रास्ते में गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों द्वारा मीरा के साथ गाली गलौज की गई और अभद्रता की गई. जिसकी शिकायत मीरा द्वारा थाने में कर दी गई और जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

नहीं बनी बात तो कुल्हाड़ी से काटा हाथ और पैर फिर डाला तेजाब
वहीं, पीड़िता का आरोप है कि इस मामले में लगातार गांव की ही दबंग राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे. जब पीड़ित परिवार ने राजीनामा करने से मना कर दिया तो मीरा के पति रमेश को दबंग किसी बहाने से बुलाकर ले गए और उसके एक हाथ और पैरों की उंगलियों को कुल्हाड़ी से काट दिया और शरीर पर तेजाब डाल दिया. पीड़िता का आरोप है कि रमेश को जान से मारने की भी कोशिश की गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

क्षेत्र अधिकारी ने जानकारी दी
वहीं क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अभी तक ऐसा कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है. अगर मामला प्रकाश में आता है तो मामला दर्ज कर जांच कर मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा कि सुनने में आया है कि गांव का ही रहने वाला एक व्यक्ति शराब के नशे में ट्रेन की चपेट में आ गया था, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. मामला आखिर क्या है यह तब ही स्पष्ट कह पाना उचित होगा जब मामला हमारे संज्ञान में आता है. उसके बाद ही हम जांच कर उचित कार्रवाई कर पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.