मथुरा : सोमवार को जनपद के गोवर्धन थाना क्षेत्र में शरारती तत्वों ने सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की. कस्बे के धार्मिक स्थल की छत पर लगे लाउडस्पीकर को शरारती तत्वों ने तोड़ दिया. परिसर में धार्मिक नारे लगाए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बताया कि शरारती लोगों की तलाश की जा रही है.
गोवर्धन कस्बे में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश
कस्बे के धार्मिक स्थल पर सोमवार को तकरीबन 11 बजे कुछ शरारती लड़के इकट्ठा हुए और इसकी छत पर लगे लाउडस्पीकर को तोड़ दिया. धार्मिक नारे लगाने लगे. यह नजारा देखकर बाज़ार में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौका मुआयना के लिए जामा मस्जिद पहुंचे.
यह भी पढ़ें : कोरोना काल में भी मथुरा के महिलाओं को मिल रहा काम, 'रोजगार दीदी' कर रहीं मदद
पांच शरारती तत्वों के नाम से थाने में दी तहरीर
गोवर्धन थाना कस्बे में कुछ शरारती तत्वों द्वारा माहौल खराब करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ गोवर्धन थाने में तहरीर दी गई. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. फिलहाल धार्मिक स्थल के पास पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं. गोवर्धन कस्बे के इसी धार्मिक स्थल पर एक वर्ष पूर्व भी विवाद हुआ था.