मथुरा: जमुनापार थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मी नगर निवासी एक नाबालिग किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. पीड़ित परिजनों ने जब किशोरी की खोजबीन की तो पता चला कि पड़ोस में ही रहने वाला एक युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. इसके बाद परिजनों द्वारा जमुनापार थाना में जाकर तहरीर दी गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी किशोरी का कुछ पता नहीं चल सका. अंत में पीड़ित परिजनों ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हुई किशोरी के परिजन किशोरी को वापस पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. दरअसल पुलिस के मामला दर्ज करने के बाद भी कई दिन बीत गए लेकिन किशोरी का कुछ पता नहीं चल सका. पीड़ित परिजनों का कहना है कि 10 सितंबर 2020 को सुबह किशोरी घर से अचानक से गायब हो गई थी. खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका. फिर जानकारी प्राप्त हुई कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक भी घर से गायब है.
परिजनों के मुताबित उक्त युवक ही किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया है. जमुना पार थाने में पीड़ित परिजनों ने तहरीर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी. लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी किशोरी का कुछ पता नहीं चल सका है. किशोरी को ढूंढ-ढूंढकर थक हार कर पीड़ित परिजन सोमवार को एसएसपी के पास न्याय की गुहार लेकर पहुंचे. जहां एसएसपी द्वारा पीड़ित परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. फिलहाल जमुनापार थाना पुलिस युवक और किशोरी की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.