मथुरा: जमुनापार थाना क्षेत्र स्थित अंबेडकर नगर कॉलोनी में पड़ोस में रहने वाली दो परिवार की महिलाओं में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद दोनों पक्षों को लोगों ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया था. रविवार सुबह दोनों परिवार फिर दोबारा से आमने-सामने आ गए और दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. इस झगड़े में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
जानिए पूरा मामला
- जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकर नगर कॉलोनी में पड़ोस में रहने वाली 2 महिलाएं किसी बात को लेकर आपस में लड़ गईं.
- दोनों परिवार की महिलाओं को उनके परिवार वालों ने समझा-बुझाकर शांत करा दिया.
- रविवार सुबह दोनों परिवारों में फिर से लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया.
- दोनों परिवार की ओर से जमकर लाठी-डंडे चलने के साथ ही पथराव भी हुआ.
- विवाद में 36 वर्षीय अरविंद और 38 वर्षीय विनोद घायल हो गए.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराते हुए घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.