मथुरा: जन्माष्टमी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कमर कस ली गई है, जिसको लेकर रविवार को कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और मुख्य सचिव पर्यटन संस्कृति जितेंद्र कुमार पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सभागार पहुंचे. यहां उन्होंने जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर बैठक की. पत्रकारों से वार्ता करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जन्माष्टमी का पर्व पूरी दुनिया में मनाया जाता है.
- कैबिनेट मंत्री ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इच्छा है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी अद्वितीय ढंग से मनाया जाए.
- कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जन्माष्टमी पर्व को लेकर व्यवस्थाओं का खाका तैयार किया जा रहा है.
- उन्होंने कहा कि यह प्रोग्राम 3 दिन का होगा, जो 23 से 25 तारीख तक मनाया जाएगा.
- कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय संस्कृति को पुनः जीवित करने का लक्ष्य मुख्यमंत्री का है.
- उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जी यहां के रंगोत्सव में और बरसाने की होली पर भी आ चुके हैं.
- मुख्यमंत्री के श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भी आने की उम्मीद है.