मथुरा: जनपद के प्रमुख मंदिरों को खोलने के लिए बुधवार को वृंदावन में मंदिर के पुजारियों के साथ जिलाधिकारी ने एक बैठक का आयोजन किया. जिसमे मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही सही समय आने पर प्रमुख मंदिरों को खोलने के आदेश दिए जाएंगे, लेकिन मंदिर की व्यवस्थाएं मंदिर प्रशासन को करनी होगी.
दरअसल, ब्रज के प्रमुख मंदिर बांके बिहारी, इस्कॉन टेंपल, द्वारकाधीश, श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर को खोलने के लिए पुजारियों के साथ अधिकारियों ने बैठक की.
वहीं सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ब्रज के मंदिर खोलने के लिए आज मंदिर सेवायतों के साथ बैठक की गई है. जिसमें मंदिर खोलने को लेकर इन से सुझाव मांगे गए. साथ ही जिला स्तर पर एक कमेटी गठित की जाएगी और मंदिर की व्यवस्थाएं मंदिर प्रशासन को करनी होगी. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग और मंदिर परिसर को सैनिटाइजेशन सभी व्यक्तियों को मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा. वैश्विक महामारी से हम सबको मिलकर लड़ना है, जो निर्देश दिए जाएंगे उनका पालन करना होगा.