मथुरा : 10 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में आने वाले 22 नगर निगम वार्डो को तीर्थ स्थल घोषित किया गया है. कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा के आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बात की मंच से घोषणा की थी. उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद मथुरा प्रशासन ने संबंधित कार्रवाई शुरू कर दी है.
जिला अधिकारी मथुरा नवनीत चहल के अनुसार तत्काल इस क्षेत्र में जितनी भी मीट और शराब की दुकानें चल रहीं हैं, उनको बंद कराकर बाहर शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
जिलाधिकारी मथुरा नवनीत चहल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जन्माष्टमी पर जनपद मथुरा में जो घोषणा की गई थी, उसी क्रम में शासन द्वारा अधिसूचना जारी की गई है. इसके अंतर्गत श्रीकृष्ण जन्मस्थली को एक पवित्र स्थल मानते हुए उसके आसपास के 22 वार्ड को तीर्थ घोषित किया गया है. इसके फलस्वरूप इन 22 वार्डों में मांस और शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी.
इन 22 वार्डों को पवित्र स्थल मानते हुए तीर्थस्थल घोषित किया गया है. इसके बाद अब इन 22 वार्डों में शराब और मीट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. इस के बाहर ही जो यह गतिविधियां है वह चल पाएंगी.
कैसे लाया जाएगा अमल और कब से होगा प्रतिबंध
जिलाधिकारी नवनीत चहल ने बताया कि क्योंकि नोटिफिकेशन जारी हो गई है तो यह प्रतिबंध एकदम लागू कर दिया जाएगा. इसमें जो शराब की दुकानें इन 22 वार्डों में हैं, इनको बाहर शिफ्ट करने की कार्रवाई तत्काल शुरू कर दी जाएगी.
साथ ही, इस एरिया में मीट की दुकानों को भी प्रतिबंधित होने के नाते बाहर शिफ्ट किया जाएगा. इस क्षेत्र के बाहर ही शराब और मीट का कारोबार किया जा सकेगा. इस क्षेत्र में अब तीर्थ स्थल घोषित होने के कारण यह प्रतिबंध लागू हो जाएगा.
पूरे ब्रज को कराएंगे तीर्थ स्थल घोषित
2017 के चुनाव में इस इलाके से बीजेपी को जबरदस्त कामयाबी मिली थी. उस समय बीजेपी ने लोगों से वायदा किया था कि कृष्ण जन्मस्थली के विकास में उनकी सरकार कभी पीछे नहीं हटेगी.
वहीं, अब साधु संत कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर पूरे मथुरा वृंदावन को ही तीर्थ स्थल घोषित कराने की मांग की जाएगी ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालु परिक्रमा के दौरान या अन्य कार्यों के दौरान कहीं भी दूषित चीजों मांस या मदिरा की दुकानों को न देख पाएं.
प्रभारी काशी विद्वत परिषद पश्चिमी भारत कार्ष्णि नागेंद्र महाराज ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृष्ण जन्माष्टमी पर जो घोषणा की उसे लेकर आज लिखित आदेश भी जारी कर दिया है. इसके तहत कृष्ण जन्मभूमि मथुरा को तीर्थ स्थल घोषित कर दिया गया है.
जन्मभूमि के 10 किलोमीटर के दायरे तक कोई भी शराब भांग मांस इत्यादि की दुकान नहीं खुलेंगी. कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से चर्चा कर संपूर्ण ब्रजमंडल को भी तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग की जाएगी.
वहीं, पद्मश्री रमेश बाबा ने कहा कि CM योगी ने पहले भी सात क्षेत्र ब्रज को पवित्र घोषित किया था. उसके बाद वृंदावन और अब मथुरा अभूतपूर्व ब्रज की सेवा की है.
मोदी के नेतृत्व में ब्रज 84 कोस का किया जा रहा विकास : श्रीकांत शर्मा
ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान से 10 वर्ग किमी दायरे को पवित्र तीर्थस्थल घोषित करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया और अभिनंदन किया. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ब्रज 84 कोस के आधुनिक विकास के साथ उसके पुरातन स्वरूप को लौटाने का संकल्प पूरा हो रहा है.
कहा कि पूरे ब्रज चौरासी कोस के संपूर्ण विकास को भाजपा सरकार संकल्पित है. आने वाले समय में ब्रज क्षेत्र दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक पर्यटन केंद्र बनेगा. इससे बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे विकास कार्यों में आएगी तेजी.
कहा कि बरसाना, नंदगांव, गोकुल, वृन्दावन, गोवर्धन, राधाकुंड, बलदेव के बाद अब मथुरा भी पवित्र तीर्थस्थल घोषित हो गया है. भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली व लीलास्थली के संपूर्ण विकास के लिए तेजी से कार्य किए जा रहे हैं. भाजपा सरकार ने ब्रजतीर्थ विकास परिषद के गठन के साथ ही ब्रज क्षेत्र के पुरातन स्वरूप को लौटाने की योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है.
प्रदेश सरकार ने भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली व लीलास्थली के विकास व श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए 4600 करोड़ दिए हैं. नगर निगम के गठन से शहर में स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं के लिए बुनियादी सुविधाएं भी विकसित की गईं हैं.