मथुरा: मकर संक्रांति पर्व सुख-समृद्धि और नवचेतना के सृजन का पर्व है. आज के दिन किए गए धार्मिक कार्यों और दान से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. इसी भावना के साथ जिले के मेयर डॉक्टर मुकेश आर्य बंधु ने कान्हा गोशाला में गोमाताओं को गुड़ प्रसाद खिलाकर पुण्य-लाभ अर्जित किया. साथ ही गोशाला के कर्मचारियों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किए हैं. इस दौरान मेयर ने सभी कर्मचारियों से हाल-चाल भी जाना.
वृंदावन में स्थित कान्हा गोशाला में गोमाता की सेवा करने के उद्देश्य से मथुरा के मेयर डॉक्टर मुकेश आर्य बंधु वृंदावन पहुंचे. यहां उन्होंने मकर संक्रांति के पर्व पर गोमाताओं की सेवा कर उन्हें गुड़ प्रसादी खिलाकर पुण्य लाभ अर्जित किया. साथ ही गोशाला में कार्यरत कर्मचारियों को ठंड से बचाव के लिए मेयर द्वारा कंबल भी वितरित किए गए. इस दौरान मेयर डॉक्टर मुकेश आर्य बंधु ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व सुख समृद्धि व नवचेतना के सृजन का पर्व है. आज के दिन किए गए धार्मिक कार्यों से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. इसी भावना के साथ मैंने गोमाताओं की सेवा की है और यहां पर कार्यरत कर्मचारियों को ठंड से बचने के लिए कंबल भी वितरित किए गए हैं.
पढ़ें: सीएम योगी ने बाबा गोरखनाथ को ब्रम्हमुहूर्त में चढ़ाई खिचड़ी, प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं