मथुराः जिले में शुक्रवार रात महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने वृंदावन पहुंचकर फुटपाथ पर गुजर-बसर कर रहे गरीबों को कंबल वितरित किए. उन्होंने कहा कि जिले में चार रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है, जहां रजाई, कंबल और हीटर का भी इंतजाम किया गया है. साथ ही कहा कि जो लोग वहां नहीं पहुंच पा रहे हैं, उनके लिए कंबल वितरित किए जा रहे हैं.
जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड
इस कड़कड़ाती ठंड में आम जनमानस के साथ-साथ जीव जंतुओं का भी बुरा हाल हो गया है. ठंड के प्रकोप को देखते हुए लोगों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से महापौर और अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र तिवारी ने वृंदावन क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पहुंचकर कंबल वितरित किए.
यह भी पढ़ेंः-मथुरा: शहीद स्मारक की मांग को लेकर बर्फ की सिल्लियों पर लेटकर प्रदर्शन
मथुरा-वृंदावन भगवान श्री कृष्ण की नगरी है, यहां जो भी होता है भगवान श्री कृष्ण की कृपा से होता है. यहां विभिन्न तरह के श्रद्धालु पहुंचते हैं कुछ लोग अपना स्वयं साधन करके आते हैं, लेकिन कुछ लोगों के पास साधन नहीं हो पाते हैं, जिन्हें कंबल वितरित कराए गए हैं.
-डॉ. मुकेश आर्य बंधु, महापौर