मथुराः धर्म की नगरी वृंदावन में हर वर्ष लाखों विदेशी सैलानी मंदिरों के दर्शन करने के लिए आते हैं. यह स्थल विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बन चुकी है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि और वृंदावन का बांके बिहारी मंदिर में देश के ही नहीं बल्कि विदेशों से भी हर वर्ष सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है.
इस्कॉन मदिर के मीडिया प्रभारी रवी लोचन ने कहा कि हर वर्ष की भांति विदेशी सैलानी मथुरा वृंदावन दर्शन करने आते हैं. कई वर्षों से लगातार विदेशियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. भगवान श्री कृष्ण और राधा के प्रेम के भक्त दुनिया भर में देखने को मिलते हैं और सभी भक्तगण श्री कृष्ण जन्मस्थान और वृंदावन दर्शन करने के लिए आते हैं.