ETV Bharat / state

मथुरा SSP ने अराजक तत्वों को दी चेतावनी, कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दास्त नहीं - अराजक तत्वों पर नकेल

मथुरा एसएसपी गौरव ग्रोवर ने जिले के लोगों को आगामी त्योहारों की बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने अराजक तत्वों को शांति व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने की चेतावनी दी.

पुलिस की अराजक तत्वों को चेतावनी.
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 10:01 AM IST

मथुरा : जिले में लगातार अराजक तत्व आपसी भाईचारा और सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. इसको लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से उनके ऊपर पैनी निगाह रखी जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा ने अराजक तत्वों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि अगर किसी ने भी आपसी भाईचारा और सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया तो उनके विरूद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने जनपद वासियों से भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा गौरव ग्रोवर ने बताया कि आने वाले दिनों में बहुत से त्योहार और पर्व मनाए जाने हैं. जनपद मथुरा का पुलिस प्रशासन आप सभी को इन त्योहारों के लिए ढेरों शुभकामनाएं और बधाइयां देता है. आप की सुरक्षा के लिए त्योहारों के सीजन में जनपद मथुरा की पुलिस द्वारा सभी प्रयास किए जा रहे हैं, और सुरक्षा के लिए वो सब कटिबद्ध हैं.

उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में जनपद मथुरा के कुछ क्षेत्रों से ऐसी घटनाएं प्रकाश में आई हैं, जिसमें कुछ अराजक तत्व द्वारा अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए धार्मिक स्थलों की मर्यादा के विपरीत जाते हुए कुछ गतिविधियां की गईं. साथ ही उसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. ऐसी सभी घटनाओं को बहुत गंभीरता से लेते हुए पुलिस उनके ऊपर कठोर दंडात्मक कार्रवाई कर रही है. ऐसे सभी अराजक तत्वों के ऊपर पुलिस प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से नजर रख रही है. अगर कोई भी मथुरा का सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं.

मथुरा : जिले में लगातार अराजक तत्व आपसी भाईचारा और सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. इसको लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से उनके ऊपर पैनी निगाह रखी जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा ने अराजक तत्वों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि अगर किसी ने भी आपसी भाईचारा और सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया तो उनके विरूद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने जनपद वासियों से भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा गौरव ग्रोवर ने बताया कि आने वाले दिनों में बहुत से त्योहार और पर्व मनाए जाने हैं. जनपद मथुरा का पुलिस प्रशासन आप सभी को इन त्योहारों के लिए ढेरों शुभकामनाएं और बधाइयां देता है. आप की सुरक्षा के लिए त्योहारों के सीजन में जनपद मथुरा की पुलिस द्वारा सभी प्रयास किए जा रहे हैं, और सुरक्षा के लिए वो सब कटिबद्ध हैं.

उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में जनपद मथुरा के कुछ क्षेत्रों से ऐसी घटनाएं प्रकाश में आई हैं, जिसमें कुछ अराजक तत्व द्वारा अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए धार्मिक स्थलों की मर्यादा के विपरीत जाते हुए कुछ गतिविधियां की गईं. साथ ही उसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. ऐसी सभी घटनाओं को बहुत गंभीरता से लेते हुए पुलिस उनके ऊपर कठोर दंडात्मक कार्रवाई कर रही है. ऐसे सभी अराजक तत्वों के ऊपर पुलिस प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से नजर रख रही है. अगर कोई भी मथुरा का सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.