मथुरा: पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इस बीच मथुरा जनपद में लोगों द्वारा अफवाह फैला दी गई कि अब दुकानें नहीं खुलेंगी. जिसके बाद दुकानों पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी, जिसके पुलिस भी हरकत में लोगों को जाकर जागरूक किया.
दरअसल, जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन का आह्वान किया, उसके बाद से ही जनपद में लोगों में अफवाह फैल गई कि दुकाने नहीं खुलेगी. जिसके चलते लोग भारी संख्या में दुकानों पर राशन का सामान लेने के लिए पहुंच गए. मामले की जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, भारी पुलिस बल बाजारों में जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए निकल पड़ी.
इस दौरान दुकान वालों को भी पुलिस ने हिदायत दी, कि वह दिए गए नियमों का पालन करें अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना था, कि अपनी मूलभूत आवश्यकताओं का सामान बिना किसी रोकथाम या परेशानी के आसानी से ले सकेंगे. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
इसे भी पढ़ें: सीएम योगी का बड़ा एलान, सब्जी, राशन और दूध घर-घर पहुंचाएगी सरकार
महामारी के रूप में पूरे विश्व के हर देश को अपनी चपेट में लेने वाले नोबल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए विश्व का हर देश विभिन्न प्रयास कर रहा है. भारत में भी नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए इसकी चेन को रोकने के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है. वहीं कुछ असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा मथुरा जनपद में अफवाह फैला दी गई, कि अब दुकाने नहीं खुलेंगी, जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा बाजारों में जाकर लोगों को जागरूक किया गया, इसके साथ ही दुकानदारों को भी हिदायत दी गई.