मथुरा: जनपद के जिला अस्पताल में बुधवार सुबह तड़के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश हरि ओम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी अस्पताल में सोते हुए मिले. पकड़ा गया इनामी बदमाश डबल मर्डर का मुख्य आरोपी है. उसे मुठभेड़ के दौरान घायल होने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
दरअसल, वर्ष 2021 में डबल मर्डर की घटना को अंजाम देकर बदमाश हरिओम फरार चल रहा था. जनपद मथुरा की थाना छाता पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर शेरगढ़ पैगांव रोड पर चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान मोटरसाइकिल पर आते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तभी बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
इसे भी पढ़े-अंग्रेजी शराब की दुकान में लाखों की चोरी
पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से इनामी बदमाश हरि ओम घायल हो गया. इसके बाद बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. यहां बदमाश की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है लेकिन, दोनों ही पुलिसकर्मी अस्पताल में गहरी नींद में सोते हुए नजर आए.
यह भी पढ़े-रंगरेलियां मनाते हुए सिपाही का वीडियो वायरल, SP ने किया निलंबित