मथुरा: मंगलवार की बीती रात गोवर्धन मुड़िया मेले के दौरान कवरेज करने के बाद घर जाते वक्त श्याम जोशी नामक पत्रकार की पुलिसकर्मियों के साथ कहासुनी हो गई. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने मिलकर पत्रकार के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी. जिसके बाद साथी पत्रकारों ने घायल पत्रकार को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा ने संज्ञान लेते हुये तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.
जाने पूरा मामला-
- गोवर्धन मुड़िया मेले की कवरेज करने के दौरान पत्रकार की पुलिसकर्मियों से हुई थी कहासुनी.
- गुस्साए पुलिसकर्मी ने पत्रकार से की थी मारपीट.
- मारपीट के बाद घायल पत्रकार श्याम जोशी ने अपने साथी पत्रकारों को घटना की दी जानकारी.
- पत्रकार के साथियों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती.
- एसएसपी ने मामले का जानकारी लेते हुए तीन पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड.