मथुरा: जनपद में प्लॉटिंग कर जमीन बेचने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां आरोपी कैंप लगाकर लोगों को जमीन बेचने का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं. पुलिस ने इस मामले में एक महिला और उसके पति को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
-
➡️धर्मनगरी वृन्दावन में कैम्प लगाकर ,पैम्पलेट छपवाकर ,आवासीय स्कीम सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार कर, अवैध/फर्जी तरीके से कुम्भ क्षेत्र में प्लॉटिंग कर करोड़ो रु0 की ठगी करने वाले सरगना को मय पत्नी के वृन्दावन पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में #SSP_MTA द्वारा दी गयी बाइट । pic.twitter.com/Cbjbvlftr4
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">➡️धर्मनगरी वृन्दावन में कैम्प लगाकर ,पैम्पलेट छपवाकर ,आवासीय स्कीम सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार कर, अवैध/फर्जी तरीके से कुम्भ क्षेत्र में प्लॉटिंग कर करोड़ो रु0 की ठगी करने वाले सरगना को मय पत्नी के वृन्दावन पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में #SSP_MTA द्वारा दी गयी बाइट । pic.twitter.com/Cbjbvlftr4
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) June 16, 2023➡️धर्मनगरी वृन्दावन में कैम्प लगाकर ,पैम्पलेट छपवाकर ,आवासीय स्कीम सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार कर, अवैध/फर्जी तरीके से कुम्भ क्षेत्र में प्लॉटिंग कर करोड़ो रु0 की ठगी करने वाले सरगना को मय पत्नी के वृन्दावन पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में #SSP_MTA द्वारा दी गयी बाइट । pic.twitter.com/Cbjbvlftr4
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) June 16, 2023
एसएसपी ने बताया कि इन अभियुक्तों ने आई एंड एस बिल्टेक नाम की कंपनी बनाई थी. इसी कंपनी के माध्यम से अभियुक्तों ने प्लॉट को कई लोगों ने रजिस्ट्री की है. जबकि खादर इलाके के इस प्लॉट पर अभियुक्तों का कोई हक नहीं है. फर्जी कैंप में अभियुक्तों के लुभावने से करीब 250 लोग प्लॉट बुकिंग कराने पहुंचे थे. अभियुक्तों की स्कीम थी कि 40 परसेंट पेमेंट अदा करने पर जमीन उसी दिन बैनामा कर दिया जाएगा. जबकि अभियुक्तों के पास कोई जमीन ही नहीं थी. इसके बावजूद भी लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे.
एसएसपी ने बताया कि अभियुक्तों ने लोगों को भ्रमित करने के लिए खादर इलाके से 4 किलोमीटर की दूरी पर एक किसान से लगभग डेढ़ बीघा जमीन बहुत सस्ते दाम में खरीदी थी. उस बैनामा को दिखाकर इसमें जो अपना प्रॉस्पेक्ट्स जारी किया था. इसके बाद भोले-भाले लोगों को वहां पर प्लॉटिंग कर बेचने की योजना थी. इसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था. अभियुक्तों से प्राप्त जानकारी पर इनके साथ और कौन लोग जुड़े हुए हैं. उन्होंने इस तरह से लोगों को कहां-कहां ठगा है. इनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इनके खिलाफ अलीगढ़ में भी 2 मामले सामने आए हैं. इनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए अपराध से अर्जित संपत्ति को भी कुर्क करने की तैयारी की जा रही है.
यह भी पढे़ं- Bahraich Crime News: पुलिस बनकर भाजपा नेता की बहू से दिनदहाड़े सोने का कंगन लूटा