मथुरा: गांधी जयंती के अवसर पर जिले के छाता क्षेत्र के एक निजी विश्वविद्यालय में नई पुलिस चौकी का जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर लोकार्पण किया. इस चौकी से क्षेत्र की जनता के साथ-साथ हजारों छात्र-छात्राओं को अच्छे माहौल में शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: बापू की 150वीं जयंती पर चौरी-चौरा में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
ये बोले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
पुलिस चौकी के खुल जाने से क्षेत्र की जनता ही नहीं हजारों छात्र-छात्राओं को सुरक्षित माहौल में अध्ययन करने का सुअवसर मिलेगा. यह चौकी एनएच 2 पर स्थापित है, जहां से पुलिस काफी बड़े क्षेत्र की निगरानी कर सकेगी. सुरक्षा की दृष्टि से यह पोस्ट चौकी काफी महत्व रखती है.
हम इसे सर्व सुविधा युक्त बनाएंगे, ताकि क्षेत्र की जनता भयमुक्त वातावरण में जीवन बसर कर सके. इस चौकी के जरिए हम कई गांव को कवर कर सकेंगे और एजुकेशन हब होने के चलते यहां बच्चे एक अच्छे और सुरक्षित वातावरण में अध्ययन कर सकेंगे.