मथुरा: जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शिव नगर कॉलोनी में 29 जनवरी की रात युवक की उसके के भाई के दोस्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. दरअसल, युवक अपने भाई के साथ शराब पी रहे भाई के दोस्तों से शराब पीने का विरोध कर रहा था. इसी से नाराज होकर आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मंगलवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, बुधवार रात मुठभेड़ के दौरान फरार हुए तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. इनमें से दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए.
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि थाना जमुनापार क्षेत्र में 29 जनवरी को नितिन भारद्वाज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. मंगलवार को मुठभेड़ में हत्या के मुख्य आरोपी कृष्णा चौधरी नामक बदमाश को गिरफ्तार किया गया था. मुठभेड़ के दौरान इसके दो साथी फरार हो गए थे. बुधवार को एसओजी और जमुनापार पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश बलदेव क्षेत्र की तरफ जा रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने चेकिंग की और जब बदमाशों की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया.
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इसके चलते दो बदमाश अनीश खां और गोपी को गोली लग गई. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक बदमाश तनु उर्फ प्रशांत को गिरफ्तार किया गया है. तनु उर्फ प्रशांत और अनीश खां पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. आज थाना जमुनापार पुलिस और एसओजी टीम को इनकी गिरफ्तारी की सफलता मिली है. पकड़े गए बदमाशों के पास से एक मोटरसाइकिल, दो अवैध हथियार बरामद हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: पत्नी को मारकर पति ने खुद को मारने का किया प्रयास, जानिए क्या है सच