मथुरा: थाना मांट पुलिस और आबकारी विभाग को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान यमुना एक्सप्रेसवे के मांट टोल के पास नोएडा की ओर से आ रहे अवैध शराब से लदे हुए ट्रक को पकड़ा. साथ ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, नोएडा की ओर से आ रहे ट्रक को जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोका तो उसमें धान की भूसी व कंपोस्ट खाद के बोरे बताए गए. इन्हीं बोरों के बीच अवैध शराब की 510 पेटियां छिपाकर रखी गई थीं. पुलिस के अनुसार, लुधियाना से झारखंड में अवैध शराब को खपाने के लिए ले जाया जा रहा था. पकड़ी गई शराब की कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि जनपद के मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार को मांट थाना पुलिस को सफलता मिली. एक अवैध शराब लदा हुआ ट्रक पकड़ा गया. इसमें 510 पेटी शराब जोकि पंजाब में बनी थी और पंजाब में खपत के लिए अनुमन्य थी, उसको पकड़ा गया है. राजा कुमार नाम का शख्स पकड़ा गया है. यह वैशाली बिहार का रहने वाला है.
आरोपी राजा कुमार से पूछताछ में यह तथ्य सामने आए हैं कि पकड़ा गया व्यक्ति अवैध शराब को झारखंड ले जा रहा था, जिसे यहां पकड़ लिया गया. इसके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक के बारे में जानकारी की जा रही है. और भी लोग जो इसमें शामिल हैं, उनके नाम प्रकाश में लाकर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी. शराब लगभग 510 पेटी है और उसका वॉल्यूम 4500 लीटर है. बाजार में इसकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये है. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: माफिया बदन सिंह बद्दो होगा पांच लाख का इनामी, डीजीपी ने उत्तर प्रदेश शासन को भेजा प्रस्ताव