ETV Bharat / state

मथुरा: 15 घंटे में लूट की वारदात का खुलासा, नौकरानी समेत 2 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा के वृंदावन थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने 15 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सभी सामान और कैश भी बरामद कर लिया है. लूट की वारदात को जिस घर में अंजाम दिया गया था, वहां दो बुजुर्ग महिलाएं रहती हैं.

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 5:28 PM IST

mathura
महिलाएं.

मथुरा: जिले में बुधवार देर रात वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांकेबिहारी चौकी क्षेत्र में दो नकाबपोश बदमाशों ने एक मकान को निशाना बनाया. मकान में रहने वाली दो वृद्ध महिलाओं के साथ मारपीट कर बंधक बना लिया गया. चांदी के आभूषण, नकदी सहित लाखों रुपये के माल पर इन बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया. घटना की शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने जांच में पाया कि वृद्ध महिला के घर में काम करने वाली एक महिला ने ही अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनसे लूटी हुई रकम सहित सारा माल भी बरामद कर लिया गया है.

तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम.

वृंदावन में बांकेबिहारी चौकी क्षेत्र स्थित अठखंबा क्षेत्र में 50 साल से 75 साल की प्रेमलता अग्रवाल रहती हैं. उनके साथ इसी घर में 74 साल की मुन्नी देवी और एक नौकरानी राधा रहती थी. बुधवार देर रात नौकरानी राधा ने अपने दो साथियों को बुलाकर दोनों बुजुर्ग महिलाओं को बंधक बनाकर उनके साथ जमकर मारपीट की और घर में रखे हुए लाखों रुपये कैश और चांदी के सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद नौकरानी राधा और दोनों बदमाश फरार हो गए थे.

इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि 25 जून 2020 की सुबह दो से तीन बजे के बीच घर में सो रही बुजुर्ग महिलाओं को घायल करके लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. 1 लाख 28 हजार रुपये से ज्यादा की नकदी और दो किलो 630 ग्राम चांदी की लूट की गई. घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. कई टीम के तलाश करने के बाद 15 घंटे में आरोपियों को पकड़ा गया. तीनों आरोपियों का नाम राधा, राज चतुर्वेदी और प्रतीक गौड़ है.

पढ़ें: मथुरा: लापता बेटी के न मिलने पर पिता ने की आत्महत्या

राधा उसी घर में काम करती थी, उसने अपने दो साथियों को बुलाकर इस वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना में लूटा हुआ पूरा माल 1,28,200 रुपये का था. लूटी गई 2 किलो 630 ग्राम चांदी रिकवर कर ली गई है. इस मामले में 100 प्रतिशत रिकवरी हुई है. घटना का खुलासा करने के लिए पूरी टीम को दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

मथुरा: जिले में बुधवार देर रात वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांकेबिहारी चौकी क्षेत्र में दो नकाबपोश बदमाशों ने एक मकान को निशाना बनाया. मकान में रहने वाली दो वृद्ध महिलाओं के साथ मारपीट कर बंधक बना लिया गया. चांदी के आभूषण, नकदी सहित लाखों रुपये के माल पर इन बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया. घटना की शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. पुलिस ने जांच में पाया कि वृद्ध महिला के घर में काम करने वाली एक महिला ने ही अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनसे लूटी हुई रकम सहित सारा माल भी बरामद कर लिया गया है.

तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम.

वृंदावन में बांकेबिहारी चौकी क्षेत्र स्थित अठखंबा क्षेत्र में 50 साल से 75 साल की प्रेमलता अग्रवाल रहती हैं. उनके साथ इसी घर में 74 साल की मुन्नी देवी और एक नौकरानी राधा रहती थी. बुधवार देर रात नौकरानी राधा ने अपने दो साथियों को बुलाकर दोनों बुजुर्ग महिलाओं को बंधक बनाकर उनके साथ जमकर मारपीट की और घर में रखे हुए लाखों रुपये कैश और चांदी के सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद नौकरानी राधा और दोनों बदमाश फरार हो गए थे.

इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि 25 जून 2020 की सुबह दो से तीन बजे के बीच घर में सो रही बुजुर्ग महिलाओं को घायल करके लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. 1 लाख 28 हजार रुपये से ज्यादा की नकदी और दो किलो 630 ग्राम चांदी की लूट की गई. घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. कई टीम के तलाश करने के बाद 15 घंटे में आरोपियों को पकड़ा गया. तीनों आरोपियों का नाम राधा, राज चतुर्वेदी और प्रतीक गौड़ है.

पढ़ें: मथुरा: लापता बेटी के न मिलने पर पिता ने की आत्महत्या

राधा उसी घर में काम करती थी, उसने अपने दो साथियों को बुलाकर इस वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना में लूटा हुआ पूरा माल 1,28,200 रुपये का था. लूटी गई 2 किलो 630 ग्राम चांदी रिकवर कर ली गई है. इस मामले में 100 प्रतिशत रिकवरी हुई है. घटना का खुलासा करने के लिए पूरी टीम को दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.