मथुराः CAA और NRC को लेकर चल रहे बवाल के बाद कान्हा की नगरी में भी चौकसी बढ़ा दी गई है. जनपद समेत शहर के विभिन्न चौराहों और तिराहों पर पुलिस मुस्तैदी से तैनात की गई है. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मथुरा में इस प्रकार की कोई भी घटना सामने नहीं आई है, फिर भी मथुरा पुलिस हर चुनौती से सामना करने के लिए तैयार है.
पुलिस के आला अधिकारी मिश्रित आबादी वाले इलाकों का भ्रमण करके पुलिस चौकी का जायजा ले रहे हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा पीस कमेटियों संघ वार्ता कर शहर की फिजा को हिंसा की चिंगारी से बचाने का संभव प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने साइबर सेल के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगाहें जमा रखी है.
इसे भी पढे़ंः-यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, नागरिकता संशोधन कानून पर चर्चा की मांग
नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर चल रहे विवाद को दृष्टगत रखते हुए, शहर में चौकसी बढ़ा दी गई है. फिलहाल अभी तक शहर से इस प्रकार कोई घटना सामने नहीं आई है, लेकिन अगर ऐसा कुछ भी पाया जाता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
-शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक