मथुरा: जनपद की सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में अखिल भारत हिंदू महासभा (akhil bhaarat hindoo mahaasabha) की याचिका पर मीना मस्जिद विवाद (Meena Masjid dispute case) को लेकर बुधवार को सुनवाई हुई. अधिवक्ताओं ने कोर्ट में दलीलें पेश कीं. प्रतिवादी इंतजामियां कमेटी के अधिवक्ता ने प्रकरण को लेकर प्रतिलिपि मांगी है, कुछ देर बहस होने के बाद मामले की अगली सुनवाई 12 जनवरी को तय कर दी गई.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण का विवाद अभी थम भी नहीं पाया था कि मीना मस्जिद हटाने को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा संगठन ने सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. याचिका में कहा गया था कि मंदिर परिसर के पूर्व दिशा में बनी मीना मस्जिद का कुछ लोग विस्तार कर रहे हैं, निर्माण कार्य को रोकने और सरकारी अमीन की रिपोर्ट मंगाने को लेकर न्यायालय में सुनवाई हुई.
बुधवार को जनपद के सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में अखिल भारत हिंदू महासभा की याचिका पर सुनवाई हुई. प्रतिवादी एक सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड और इंतजामियां कमेटी को दो प्रतिवादी बनाया गया है. 9 सितंबर को संगठन के द्वारा न्यायालय में याचिका दाखिल करते हुए मीना मस्जिद हटवाने को लेकर याचिका दाखिल की गई थी.
मीना मस्जिद प्रकरण को लेकर जनपद के सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में सुनवाई हुई. प्रतिवादी यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए. न्यायालय ने अधिवक्ता को नोटिस जारी किया है. इंतजामियां कमेटी के अधिवक्ता ने मीना मस्जिद प्रकरण को लेकर प्रतिलिपि न्यायालय से मांगी है, इस प्रकरण में अगली सुनवाई 12 जनवरी को होगी.
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने बताया कि मीना मस्जिद विवाद को लेकर न्यायालय में बुधवार को सुनवाई हुई थी. कुछ देर बहस होने के बाद प्रतिवादी इंतजामियां कमेटी के अधिवक्ता ने दस्तावेज मांगे हैं, दस्तावेजों का अध्ययन करने के बाद वह अपने जवाब दाखिल करेंगे जबकि प्रतिवादी यूपी सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता न्यायालय में हाजिर नहीं हुए. न्यायालय द्वारा उनको नोटिस जारी किया गया है. याचिका में मांग की गई थी कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के पूर्व दिशा में मीना मस्जिद का कुछ लोग विस्तार कर रहे हैं उसको रोका जाए और सरकारी अमीन की रिपोर्ट मंगा कर न्यायालय में प्रस्तुत करें इस प्रकरण में अगली सुनवाई 12 जनवरी को होगी.
ये भी पढ़ेंः स्टेज पर दूल्हे ने किया KISS तो दुल्हन बोली- ना बाबा ना मैं इनके साथ नहीं जाऊंगी, जानिए फिर क्या हुआ