मथुरा: जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ब्रज लक्ष्मी धाम कॉलोनी में बने मंदिर से बुधवार को हनुमान जी की मूर्ति अज्ञात चोरों ने चुरा ली. काफी तलाशने के बाद भी मूर्ति का कुछ पता नहीं चल पाया था. इसके बाद कॉलोनी वासियों ने पुलिस से मूर्ति चोरी की शिकायत की थी. पुलिस ने कॉलोनी वासियों की तहरीर के आधार पर मूर्ति की तलाश शुरू कर दी थी. शुक्रवार की सुबह अज्ञात चोर बोरी में रखकर हनुमान जी की मूर्ति को वापस कॉलोनी के गेट पर छोड़कर फरार हो गए. जैसे ही कॉलोनी वासियों ने हनुमानजी की मूर्ति को देखा तो लोगों ने राहत की सांस ली. कॉलोनी वासियों का कहना है कि चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वह भगवान की मूर्तियां भी नहीं छोड़ रहे हैं
दरअसल, बुधवार की रात जनपद मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ब्रज लक्ष्मी धाम कॉलोनी में बने मंदिर से अज्ञात चोर हनुमानजी की मूर्ति लेकर फरार हो गए थे. कॉलोनी वासियों ने मूर्तियों की काफी तलाश की. मूर्ति का कुछ पता नहीं चल सका. मायूस होकर लोग थाने पहुंचे और अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस कार्रवाई की मांग की. इसके बाद पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी. इससे पहले कि पुलिस चोरों तक पहुंच पाती चोर खुद ही कॉलोनी के गेट पर बोरी में रखकर हनुमान जी की मूर्ति को वापस लौटा कर चले गए.
इसे भी पढ़े-अलीगढ़ के प्राचीन मंदिर से ताला तोड़कर मूर्ति और घंटे चोरी, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा
जैसे ही कॉलोनी वासियों को मूर्ति वापस मिलने की जानकारी हुई तो उन्होंने राहत की सांस ली. इस दौरान कॉलोनी वासियों ने बताया कि अज्ञात चोर मंदिर से मूर्ति चोरी कर कर ले गए थे. मूर्ति की तलाश की ही जा रही थी कि सुबह-सुबह कुछ लोगों ने देखा कि एक बोरे में कॉलोनी के गेट पर कुछ रखा हुआ है. जब बोरे को खोलकर देखा तो उसमें हमारे मंदिर से चोरी हुई हनुमान जी की मूर्ति थी. कहा कि फिर से हनुमान जी की मूर्ति को मंदिर में स्थापित करेगें. साथ ही कॉलोनी वासियों ने कहा कि चाहे चोरों को अपने किए हुए कृत्य का पश्चाताप हो या फिर पुलिस का डर हो. उन्होंने भले मूर्ति को वापस लौटा दिया हो लेकिन, बावजूद इसके हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जिस किसी ने भी ऐसा कृत्य किया है उसे भगवान दंड जरूर दें.
यह भी पढ़े-एटीएम का कैश बॉक्स गैस कटर से काट लाखों रुपए उड़ा ले गए चोर