मथुरा : जिले में NH-19 पर बदमाशाें ने दिल्ली जा रहे कार सवाराें से ज्वैलरी और नकदी लूट ली थी. यह वारदात साल 2005 में हुई थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना में शामिल आराेपियाें काे गिरफ्तार कर लिया था. जबकि एक आराेपी फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा था. बुधवार काे पुलिस ने चेकिंग के दौरान बदमाश काे पकड़ लिया।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि पश्चिम विहार नई दिल्ली के रहने वाले प्रेम शुक्ला किसी काम से मथुरा आए थे. 5 नवंबर 2005 की रात एक बजे वह परिवार के साथ कार से दिल्ली जा रहे थे. इस दौरान एनएच-19 पर बिलौठी के पास बदमाशाें ने हथियाराें के बल पर कार काे रुकवा लिया. बदमाशाें ने परिवार से नकदी के अलावा साेने-चांदी के जेवर भी लूट लिए थे. इसके बाद फरार हाे गए थे.
एसएसपी के अनुसार पीड़ित परिवार ने घटना की रिपाेर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस घटना की जांच में जुट गई थी. पुलिस ने कुछ ही दिनाें में घटना का खुलासा करते हुए बदमाशाें काे पकड़ लिया था. जबकि मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला बदमाश सप्पा उर्फ सरिया फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम रखा था. 18 साल से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
बुधवार काे पुलिस काे मुखबिर ने सूचना दी कि सप्पा जिले में है. इसके बाद क्षेत्राधिकारी छाता के नेतृत्व में पुलिस अलर्ट हाे गई. इनपुट के आधार पर पुलिस ने इलाके में चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान बदमाश नजर आ गया. पुलिस काे देख वह भागने की काेशिश करने लगा. पुलिस ने घेराबंदी कर सप्पा काे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने लूट की घटना में शामिल हाेना स्वीकार कर लिया.
यह भी पढ़ें : पुलिस के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी बदमाश, चार साथी भी गिरफ्तार