मथुरा : जनपद के छाता कोतवाली और गोविंद नगर थाना क्षेत्र इलाके में मंगलवार सुबह तड़के पुलिस और पांच बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान 20-20 हजार रुपये के दो इनामी बदमाश सहित पांच बदमाश घायल हुए. घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने मौके पर से पांच तमंचा चोरी की दो मोटरसाइकिल कारतूस के साथ लूटी हुई चांदी भी बरामद की गई है लूट और चोरी के मामले में वांछित चल रहे थे शातिर बदमाश.
पुलिस के अनुसार मंगलवार तड़के छाता कोतवाली क्षेत्र पिल्होरा बम्बा के पास वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन युवकों को आता देख रुकने का इशारा किया गया. पुलिस को देखते ही बाइक सवार तीनों युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बाइक सवार एक बदमाश को लग गई और वह बाइक समेत नीचे गिर गया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने तीनों युवकों दबोच लिया. दो युवकों की शिनाख्त मोनू निवासी शेरगढ़, कर्मवीर निवासी शेरगढ़ के रूप में हुई. तीसरा नाबालिग निकला. घायल बदमाश के पैर में गोली लगने के कारण उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके से चोरी की मोटरसाइकिल और तीन तमंचे व कारतूस बरामद किए गए हैं.
दूसरी मुठभेड़ गोविंद नगर थाना क्षेत्र में हुई. इस दौरान आमिर निवासी सुखदेव नगर और मौसिम निवासी नगर कोतवाली दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी और घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए शातिर बदमाश पिछले दिनों गोविंद नगर इलाका क्षेत्र में व्यापारी से चांदी लूटी थी. वारदात में वांछित चल रहे थे दोनों बदमाशों पर 20-20 हजार का रुपये का इनाम घोषित है.
एसपी देहात त्रिगुण बेसन ने बताया कि छाता कोतवाली क्षेत्र इलाके में पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक नाबालिग है. सभी बदमाश लूट और चोरी के मामलों में वांछित थे. वहीं एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह गोविंद नगर थाना क्षेत्र में हुई पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. इन बदमाशों ने गोविंद नगर क्षेत्र में पिछले दिनों व्यापारी से चांदी लूट की वारदात की थी. चांदी लूट मामले में तीन आरोपी पहले जेल भेजे जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें : अजीत सिंह हत्याकांड: अभियुक्त तेज प्रताप उर्फ प्रिंस को पैरोल पर रिहा करने से कोर्ट का इंकार