ETV Bharat / state

दबंग प्रधान प्रतिनिधि से प्रताड़ित होकर पलायन को मजबूर ब्राह्मण परिवार, लगाए ये गंभीर आरोप

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 11:25 AM IST

मथुरा से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां दबंग प्रधान प्रतिनिधि से प्रताड़ित होकर एक ब्राह्मण परिवार गांव छोड़ने को मजबूर है. अधिक जानकारी के लिए पढ़िए पूरी खबर.

परिजन.
परिजन.

मथुरा: जनपद की छाता तहसील के गांव तरौली जनूबी में एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि गांव के ही रहने वाले एक ब्राह्मण परिवार की 6 बीघा में गेहूं की खड़ी फसल को ट्रैक्टर चलाकर जोत दिया गया. परिवार का आरोप है कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और उसके साथी गांव में केवल 2 ब्राह्मण परिवार होने के चलते लगातार परिवारों को प्रताड़ित कर रहे हैं, जिसके चलते परिवार गांव छोड़ने के लिए मजबूर हो गया है और पीड़ित परिवार ने अपने घर पर मकान बिकाऊ का नोटिस लगा दिया है. वहीं, जब पूरा परिवार घर खाली कर जाने लगा तो ग्रामीणों ने बमुश्किल परिवार को कार्रवाई का आश्वासन देकर गांव छोड़कर न जाने से रोकने का प्रयास किया.

जानकारी देता पीड़ित परिवार.

ये है मामला
दरअसल, छाता तहसील के गांव तरौली जनूबी में केवल 2 ही ब्राह्मण परिवार रहते हैं, बाकी गांव में ठाकुर बिरादरी की तादाद है. 2 ब्राह्मण परिवारों में से एक परिवार मुकेश शर्मा का परिवार है. मुकेश शर्मा का आरोप है कि ग्राम प्रतिनिधि अपने साथियों के साथ लगातार दोनों ब्राह्मण परिवारों को प्रताड़ित कर रहा है. 6 बीघा में खड़ी उसकी गेहूं की फसल को दबंगई के बल पर जोत दिया गया. विरोध करने पर ग्राम प्रतिनिधि और उसके साथी पूरे परिवार पर हमला करने के लिए भी उतारू हो गए. जब परिवार की प्रताड़ना सहने की क्षमता खत्म हो गई तो परिवार अपना बोरिया बिस्तर समेट कर गांव छोड़ने के लिए तैयार हो गया और घर पर मकान बिकाऊ का नोटिस लगा दिया गया. जैसे ही ग्रामीणों को ब्राह्मण परिवार के गांव छोड़ने की जानकारी हुई तो ग्रामीण ब्राह्मण परिवार के पास पहुंच गए और समझा-बुझाकर उन्हें ऐसा न करने के लिए विनंती करने लगे. फिलहाल ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को समझा-बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत करा दिया है.

इसे भी पढे़ं- 80 साल के बुजुर्ग पिता को बेटों ने घर से निकाला, सीएम योगी से न्याय की गुहार

मथुरा: जनपद की छाता तहसील के गांव तरौली जनूबी में एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि गांव के ही रहने वाले एक ब्राह्मण परिवार की 6 बीघा में गेहूं की खड़ी फसल को ट्रैक्टर चलाकर जोत दिया गया. परिवार का आरोप है कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और उसके साथी गांव में केवल 2 ब्राह्मण परिवार होने के चलते लगातार परिवारों को प्रताड़ित कर रहे हैं, जिसके चलते परिवार गांव छोड़ने के लिए मजबूर हो गया है और पीड़ित परिवार ने अपने घर पर मकान बिकाऊ का नोटिस लगा दिया है. वहीं, जब पूरा परिवार घर खाली कर जाने लगा तो ग्रामीणों ने बमुश्किल परिवार को कार्रवाई का आश्वासन देकर गांव छोड़कर न जाने से रोकने का प्रयास किया.

जानकारी देता पीड़ित परिवार.

ये है मामला
दरअसल, छाता तहसील के गांव तरौली जनूबी में केवल 2 ही ब्राह्मण परिवार रहते हैं, बाकी गांव में ठाकुर बिरादरी की तादाद है. 2 ब्राह्मण परिवारों में से एक परिवार मुकेश शर्मा का परिवार है. मुकेश शर्मा का आरोप है कि ग्राम प्रतिनिधि अपने साथियों के साथ लगातार दोनों ब्राह्मण परिवारों को प्रताड़ित कर रहा है. 6 बीघा में खड़ी उसकी गेहूं की फसल को दबंगई के बल पर जोत दिया गया. विरोध करने पर ग्राम प्रतिनिधि और उसके साथी पूरे परिवार पर हमला करने के लिए भी उतारू हो गए. जब परिवार की प्रताड़ना सहने की क्षमता खत्म हो गई तो परिवार अपना बोरिया बिस्तर समेट कर गांव छोड़ने के लिए तैयार हो गया और घर पर मकान बिकाऊ का नोटिस लगा दिया गया. जैसे ही ग्रामीणों को ब्राह्मण परिवार के गांव छोड़ने की जानकारी हुई तो ग्रामीण ब्राह्मण परिवार के पास पहुंच गए और समझा-बुझाकर उन्हें ऐसा न करने के लिए विनंती करने लगे. फिलहाल ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को समझा-बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत करा दिया है.

इसे भी पढे़ं- 80 साल के बुजुर्ग पिता को बेटों ने घर से निकाला, सीएम योगी से न्याय की गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.