मथुरा : कार्तिक माह में दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु ब्रज के मंदिरों के दर्शन करने के लिए आते हैं. गोवर्धन के राधाकुंड के जल का आचमन करने से कई श्रद्धालु बीमार हो गए हैं. सभी श्रद्धालुओं को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी. बीमार श्रद्धालुओं को गोवर्धन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दूषित जल पीने से बीमार हुए श्रद्धालु
- दीपावली के पर्व को लेकर मंदिरों में दर्शन करने के लिए हजारों श्रद्धालु मथुरा पहुंचे हैं.
- गोवर्धन के राधाकुंड और मानसी गंगा में दूषित जल का आचमन करने से 40 से ज्यादा श्रद्धालु बीमार हो गए हैं.
- सभी श्रद्धालुओं को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी.
- श्रद्धालुओं के बीमार होने की खबर मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है.
- बीमार श्रद्धालुओं को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें - एमपी में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से यूपी की चार महिलाओं की मौत, 12 से ज्यादा घायल
कुछ श्रद्धालु राधाकुंड और मानसी गंगा में दूषित जल पीने से बीमार हो गए. कुछ को फूड पॉइजनिंग की शिकायत हुई. गोवर्धन के अस्पताल में 15 बीमार श्रद्धालुओं का इलाज कराया जा रहा है, जबकि अस्पताल में करीब 40 मरीज भर्ती हैं. सभी बीमार लोग गुजरात और बिहार के रहने वाले हैं.
- वरुण कुमार, उप जिलाधिकारी, गोवर्धन