मथुरा: जनपद मथुरा में बंदरों का आतंक के चलते लोगों का जीना मुहाल हो चुका है. आए दिन बंदर लोगों पर हमला कर काटकर उन्हें चोटिल कर देते हैं, तो वहीं उनके कीमती सामान को लेकर भी फरार हो जाते हैं. वहीं शुक्रवार की सुबह द्वारकाधीश मंदिर से कुछ दूरी पर बने मदन मोहन जी मंदिर के छज्जे पर बंदरों में झगड़ा हो गया, इसी दौरान मंदिर का छज्जा भरभरा कर गिर पड़ा, जिसके चलते मंदिर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु चोटिल हो गए, तो वहीं दो श्रद्धालुओं की हालत चिंताजनक बताई जा रही.
यह भी पढ़ें- विजय दशमी : जानिए क्या है शुभ मुहूर्त, कैसे करें पूजा
आपको बता दें कि यह मार्ग दिन भर भीड़भाड़ वाला बना रहता है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार की सुबह श्रद्धालु अपनी दिनचर्या के अनुसार ठाकुर द्वारकाधीश की मंगला दर्शन के लिए जा रहे थे, इसी बीच मदन मोहन जी मंदिर की छत पर बंदरों के आपस में लड़ने के चलते अचानक मंदिर का छज्जा भरभरा कर गिर गया. मुख्य मार्ग पर गिरे छज्जे के मलबे के नीचे आ जाने से कई श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें-बुंदेलखंड में आज भी विजयदशमी पर पान खाने का है रिवाज, जिंदा है पुरानी परंपराएं
प्रत्यक्षदर्शी हनी चतुर्वेदी ने बताया कि यह द्वारकाधीश मंदिर का मुख्य मार्ग बजरिया है. यह द्वारकाधीश मंदिर की मेन बजरिया कही जाती है. यहां पर सुबह मदन मोहन जी के मंदिर का एक छज्जा बंदरों के हिलाने के कारण तोड़ दिया गया, जिसके चलते दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनको हमारे द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.