मथुरा : 10 अप्रैल को बिठौली के पास रेलवे ट्रैक पर महिला के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. वहीं शुक्रवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्यारोपी युवक की गिरफ्तारी कर ली है. आरोपी राजबहादुर का पड़ोस में ही रहने वाली महिला साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. राजबहादुर के प्रेम-प्रसंग का मामला उसकी पत्नी को पता चल गया जिसके बाद आरोपी ने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया.
ऐसा रहा पूरा घटनाक्रम
- 10 अप्रैल को बिठौली के पास रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
- मृतका की शिनाख्त होते ही पुलिस जांच में जुट गई.
- परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की .
- 19 अप्रैल को पुलिस ने आरोपी राजबहादुर को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया.
- आरोपी पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा गया है.
अभियुक्त से पूछताछ पर बता चला कि उसका और पड़ोसी महिला के साथ के बीच प्रेम संबंध था। जिसकी जानकारी अभियुक्त की पत्नी को हो गई थी. जिसके कारण पारिवारिक कलह होने लगी थी, और उस से पीछा छुड़ाने के लिए उसने प्रमिका की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. अब अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग में वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है.
जगदीश काली रमन, क्षेत्राधिकारी छाता