मथुरा: जिले के राया थाना क्षेत्र में एक युवक को पीलिया और किडनी में शिकायत थी, जिसके चलते उसे उपचार के लिए फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं उपचार के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई, जिसके बाद राया में ही परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार किया. जैसे ही रविवार सुबह युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई तो हड़कंप मच गया. पूरे क्षेत्र को प्रशासन ने हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया है.
शनिवार को उपचार के दौरान युवक की मौत के बाद परिजन युवक के शव को मथुरा लाए और राया में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया. जैसे ही रविवार की सुबह प्रशासन को युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट का पता चला तो हड़कंप मच गया. प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को सील कर हॉटस्पॉट घोषित कर किसी भी व्यक्ति के क्षेत्र में प्रवेश करने पर और निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
प्रशासन ने युवक के परिजनों को क्वारंटाइन कराते हुए पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है. वहीं मूलभूत आवश्यकता वाली वस्तुओं की सेवाओं को लोगों के घरों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही प्रशासन ने मृतक के परिजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. वहीं जो लोग युवक के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे, उनके सैंपल भी जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.