मथुरा: जिले की मांट तहसील क्षेत्र के राजा खादर गांव में वीरी सिंह नाम का एक व्यक्ति यमुना किनारे की जमीन पर अवैध जुताई कर रहा था. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस उसे जुताई करने से मना किया. इसपर उसने पुलिस के साथ हाथापाई की और गाली-गलौच भी की. इसके साथ ही उसने अपने आपा खो दिया और दो साल के बच्चे को अधिकारियों के सामने ही जमीन पर पटकने का प्रयास भी किया.
क्या है मामला
मांट तहसील क्षेत्र के राजा खादर में वीरी सिंह नामके एक व्यक्ति ने यमुना किनारे तीन एकड़ भूमि पर जुताई कर ली, जो अवैध थी. यमुना किनारे अवैध फसल जोतने की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने वीरी सिंह को खेत जोतने से रोका. इसपर वीरी सिंह ने अपना आपा खो दिया और 2 साल के बच्चे को अधिकारियों के सामने ही जमीन से पटककर मारने लगा.
इसे भी पढ़ें- उन्नावः किसानों ने गोवंशों को किया स्कूल में बंद
सहायक भूखंड लेखा अधिकारी राजीव उपाध्याय ने बताया कि यमुना नदी के किनारे अवैध खेत जोतने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहां वीरी सिंह नामके व्यक्ति द्वारा 3 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से खेती की जा रही थी. मौके पर पहुंची पुलिस के साथ वीरी सिंह ने अभद्रता और मारपीट की.