मथुरा: जिले में 35 वर्षीय व्यक्ति की अचानक से तबीयत खराब हो गई और कमजोरी महसूस होने लगी, जिसके बाद परिजन उसे एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए लेकर पहुंचे. निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने कहा कि कमजोर होने के कारण इसे खून चढ़ाया जाएगा. इसके बाद जब डॉक्टरों ने खून चढ़ाया तो कुछ समय बाद व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की.
खून चढ़ाते समय व्यक्ति की हुई मौत
मामला जिले के मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव भादिन का है. 35 वर्षीय राजकुमार को काफी दिनों से कमजोरी महसूस हो रही थी, जिसके चलते परिजन राजकुमार को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने राजकुमार को भर्ती कर लिया. फिर डॉक्टर ने कहा कि राजकुमार बहुत कमजोर है इसमें खून की कमी है, इसलिए इसे खून चढ़ाना जरूरी है. इसके बाद परिजनों की हामी के बाद डॉक्टर ने राजकुमार को खून चढ़ाना शुरू किया. खून चढ़ाने के कुछ देर बाद ही राजकुमार की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर ने गलत तरीके से खून चढ़ाया है.
परिजनों ने इस मामले की पुलिस से शिकायत की और उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.