ETV Bharat / state

मथुरा: महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के एक और शिष्य की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव - मथुरा कोरोना समाचार

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज सहित उनके दो शिष्यों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. वहीं रविवार को उनके एक और शिष्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

mathura news
एक और शिष्य कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 5:35 PM IST

Updated : Aug 16, 2020, 7:15 PM IST

मथुरा: महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग मथुरा द्वारा महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. जिसमें महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के शिष्य नारायण दास और जानकी दास की रिपोर्ट पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ चुकी थी. वहीं अब सीताराम मंदिर के भी एक शिष्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी लोगों के सैंपल लेकर जांचे के लिए भेज रही है.

महंत के संपर्क में आए एक और शिष्य की रिपोर्ट पॉजिटिव.

गुरुवार को महंत नृत्य गोपाल दास महाराज पाए गए थे पॉजिटिव
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जन्माष्टमी से 1 दिन पूर्व मथुरा के सीताराम मंदिर में पहुंचे थे. जिसके बाद वह अगले दिन जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जन्मभूमि मंदिर पहुंचे, जहां प्रशासन की चूक के चलते मंदिर प्रांगण में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी.

अगले दिन महंत नृत्य गोपाल दास महाराज की अचानक तबीयत खराब हुई. उन्हें बुखार और खांसी आना शुरू हुआ तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम सीताराम मंदिर पहुंची. जहां प्राथमिक उपचार देते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महंत नृत्य गोपाल दास महाराज की कोरोना जांच की. गुरुवार को महंत की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.

महंत नृत्य गोपाल दास महाराज का एक और शिष्य भी पॉजिटिव
महंत के दो शिष्य नारायण दास और जानकी दास की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया. रविवार को सीताराम मंदिर में महंत के संपर्क में आए एक और शिष्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास महाराज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग मथुरा द्वारा लगातार महंत के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग करा रहा है. इसी क्रम में रविवार को स्वास्थ्य विभाग मथुरा द्वारा जन्मभूमि से जुड़े करीब 40 लोगों के सैंपल लिए, जिनमें महंत के एक और शिष्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है.

मथुरा: महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग मथुरा द्वारा महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. जिसमें महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के शिष्य नारायण दास और जानकी दास की रिपोर्ट पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ चुकी थी. वहीं अब सीताराम मंदिर के भी एक शिष्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी लोगों के सैंपल लेकर जांचे के लिए भेज रही है.

महंत के संपर्क में आए एक और शिष्य की रिपोर्ट पॉजिटिव.

गुरुवार को महंत नृत्य गोपाल दास महाराज पाए गए थे पॉजिटिव
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जन्माष्टमी से 1 दिन पूर्व मथुरा के सीताराम मंदिर में पहुंचे थे. जिसके बाद वह अगले दिन जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जन्मभूमि मंदिर पहुंचे, जहां प्रशासन की चूक के चलते मंदिर प्रांगण में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी.

अगले दिन महंत नृत्य गोपाल दास महाराज की अचानक तबीयत खराब हुई. उन्हें बुखार और खांसी आना शुरू हुआ तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम सीताराम मंदिर पहुंची. जहां प्राथमिक उपचार देते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महंत नृत्य गोपाल दास महाराज की कोरोना जांच की. गुरुवार को महंत की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.

महंत नृत्य गोपाल दास महाराज का एक और शिष्य भी पॉजिटिव
महंत के दो शिष्य नारायण दास और जानकी दास की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया. रविवार को सीताराम मंदिर में महंत के संपर्क में आए एक और शिष्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास महाराज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग मथुरा द्वारा लगातार महंत के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग करा रहा है. इसी क्रम में रविवार को स्वास्थ्य विभाग मथुरा द्वारा जन्मभूमि से जुड़े करीब 40 लोगों के सैंपल लिए, जिनमें महंत के एक और शिष्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है.

Last Updated : Aug 16, 2020, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.