व्हाट्सएप चैटिंग और फोन कॉल से मिली धमकी
श्री शंकराचार्य सनातन दस नाम गोस्वामी के महामंडलेश्वर महंत धर्मेंद्र गिरी को जान से मारने की धमकी मिली है. महंत धर्मेंद्र गिरी ने बताया कि उन्हें बिहार के रहने वाले एक मुस्लिम समुदाय के युवक कादिर फोन और व्हाट्सएप चैटिंग के माध्यम से दी है. धमकी मिलने के बाद महंत धर्मेंद्र गिरी ने वृंदावन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुट गई है.
महामंडलेश्वर महंत धर्मेंद्र गिरी ने बताया कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए वंदावन में श्रीराम महायज्ञ चल रहा है. भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए वह सोशल मीडिया पर भी प्रचार-प्रसार करते हैं. इसी संबंध में उन्हें धमकी दी गई है. महंत धर्मेंद्र गिरी का कहना है कि उन्होंने किसी विशेष संगठन अथवा धर्म के लिए किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की है.
वह केवल सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करते हैं. धर्मेंद्र गिरी को बिहार से किसी अंसारी नाम से कॉल आया था. अंसारी फोन पर धमकी देते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था. महंत धर्मेंद्र गिरी ने बताया कि उन्हें पहले भी कई बार धमकयां मिल चुकीं हैं. उन्होंने धमकी देने के संबंध में पुलिस को तहरीर दी है.
इसे पढ़ें- काशी में अजान के दौरान बीजेपी नेता ने लाउडस्पीकर पर बजाई हनुमान चालीसा