मथुरा: जनपद के सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेहरा मोड़ स्थित बाबा ईंट उद्योग ईंट भट्टे पर उस वक्त हड़कंप मच गया. जब रविवार को ईंट भट्टे पर मुनीम का कार्य करने वाले 40 वर्षीय एक व्यक्ति का रक्तरंजित शव पड़ा हुआ मिला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल जनपद मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लमतोरी गांव का रहने वाला लखनलाल तेहरा मोड़ पर स्थित बाबा ईंट उद्योग ईंट भट्टे पर मुनीम का कार्य करता था. रोजाना की तरह 11 जून की सुबह ईंट भट्टे पर कार्य करने के लिए घर से कहकर निकला था. लेकिन काफी रात हो जाने के बाद भी लखनलाल घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने सोचा कि शायद वह ईंट-भट्टे पर ही रुक गया होगा. सुबह गांव के ही रहने वाले एक युवक ने लखनलाल के परिजनों को सूचना दी कि लखनलाल का रक्तरंजित शव ईंट भट्टे पर पड़ा हुआ है. आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें- बंदरों के झुंड ने कपड़े सुखाने गई महिला को फेंका छत से नीचे, हालत गंभीर
वहीं, मृतक के परिजनों ने लखनलाल की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में तहरीर दी है. साथ ही आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप