मथुरा: वृंदावन कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्राम ताल इलाके में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रेमिका की दूसरी जगह शादी तय हो गयी थी. इसके बाद दोनों से साथ मरने का फैसला किया और फांसी लगा ली. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वृंदावन कोतवाली क्षेत्र राम ताल इलाके की रहने वाले 23 वर्षीय युवती की शादी परिजनों ने दो दिन पूर्व ही आगरा में तय की थी. उसका गांव के 25 वर्षीय युवक के साथ चार साल से प्रेम प्रसंग से चल रहा था. इस बात से नाराज युवक अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा और फिर दोनों ने पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी.
सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी ने बताया प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. युवती के परिजन उसकी शादी आगरा में तय कर चुके थे. इस बात से खफा प्रेमी जोड़े ने लड़की के घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है.